Site icon AchhiBaatein.com

Helen Keller Quotes in Hindi ~ हेलेन केलर के प्रेरक विचार

Helen Keller Quotes in Hindi

Helen Keller Quotes in Hindi, हेलेन केलर के प्रेरक विचार, Popular Quotes By Helen Keller 

हेलेन एडम्स केलर एक अमेरिकी लेखक, राजनीतिक कार्यकर्ता और आचार्य थीं। वह कला स्नातक की उपाधि अर्जित करने वाली पहली बधिर और दृष्टिहीन थी। आइये जानते हैं उनके जीवन संघर्ष और विचारो के बारें में

Helen Keller (हेलेन केलर) : संक्षिप्त जीवन परिचय

हेलेन एडम्स केलर (Helen Keller) का जन्म (27 जून 1880 – 1 जून 1968) को अलबामा में हुआ था। उनके पिताजी एक सफल समाचार-पत्र के सम्पादक थे और उनकी माताजी घर चलाती थी। हेलेन को छोटी सी उम्र में बुखार ने बहुत बुरी तरह जकड़ लिया था, अगर देखा जाए तो ऐसे मामलो मे अधिकतर व्यक्तियों की मौत हो जाती हैं। लेकिन हेलेन के साथ ऐसा नहीं हुआ और वो ठीक हो गई पर इस बुखार ने उनकी देखने और सुनने की शक्ति छीन ली। हेलेन के माता-पिताजी इस बात से बहुत ही ज्यादा दुखी हुए कि उनकी बेटी को सारी ज़िन्दगी संघर्ष करना पड़ेगा लेकिन हेलेन के माता-पिताजी को इस बात का विश्वास था कि इन सब मुसीबतों का सामना करना हेलेन अच्छे से जानती हैं।

हेलेन दूसरों को समझाने के लिए और उनको बताने के लिए वह सूंघने व छूने की शक्ति का प्रयोग करने लगी। वह अपनी माँ की स्कर्ट पकड़ कर उनके पीछे-पीछे रहती थी, बहुत ही जल्द वह लोगो को उनके कपड़ो और चेहरों को स्पर्श से जानने लग गई थी। सात वर्ष की उम्र मे हेलेन ने अपने परिवार से सांकेतिक भाषा में बात करने लगी थी। हेलेन को अगर किसी खाने या पीने की चीज चाहेए होती थी तो वह अपने हाथ के इशारे से बता देती थी। जैसे-जैसे उसकी उम्र बढती गई उसको अपनी इस कमी का एहसास होने लग गया था, अपनी बात को पूरी करने के लिए वह ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाना शुरू कर देती थी।

हेलेन के माता-पिताजी ने हेलेन के लिए एक टीचर नियुक्त करने की सोची, जो टीचर हेलेन के लिए नियुक्त की थी। वह भी आखों से नेत्रहीन थी, Teacher को यह बात समझ आ गई थी कि स्नप्रेष्ण के कारण ही हेलेन ऐसा व्यवहार करती हैं। हेलेन को सिखाने के लिए एनी ने हाथ पर पानी का संकेत बनाया, फिर हेलेन के हाथ को पानी के नीचे ले गयी। इस तरह Teacher ने आपनी मेहनत से हेलर को पुरे वाक्यों में बात करने काबिल बना दिया था। एनी Teacher ने सुझाव दिया कि Helen Keller को नेत्रहीनो के पर्किन्स दृष्टिबाधितार्थ संस्थान (पर्किंस इंस्टिट्यूट फॉर द ब्लाइंड) में भेजा जाए। वहां हेलेन और अच्छे से सांकेतिक भाषा सीख सकती है पहले तो उनके पिताजी को ये सब फिजूलखर्ची लगा फिर वह हेलेन को नेत्रहीनो पार्किन इंस्टिट्यूट में भेजने के लिए तैयार हो गए।

Helen Keller ने पुरे छ: साल तक वहा ब्रेल सीखी, वह बहुत ही बुद्धिमान लड़की थी और उसमे कुछ सीखने और कुछ कर दिखाने की लगन थी। न्यूयार्क के Wright-Humason School for the Deaf में हेलेन ने संकेत भाषा सीखी और फिर 1904 में Radcliffe College से स्नातक की उपाधि ली हेलेन ने एक पुस्तक लिखी “The Story of My Life” पुस्तक इतनी famous हुई कि उन पैसों से हेलेन ने एक घर खरीदा।

हेलेन का धर्म और भगवान मे बहुत विश्वास था, उन्होंने महिलाओं के अधिकारों और उनके सम्मान के लिए आवाज उठाई, वह पूरा देश घूमकर लोगो को अपनी कहानी बताती और मुश्किलों से लड़ने की प्रेरणा देती।

1968 में उनका निधन हो गया, किन्तु आज भी वे कितने ही लोगो की प्रेरणा स्त्रोत है। उनकी मृत्यु के बाद उनके जीवन पर आधारित कई नाटक तथा फिल्मे बनाई गयी है। हिंदी में 2005 में संजय लीला भंसाली ने इसी कथानक को आधार बनाकर थोड़ा परिवर्तन करते हुए “ब्लैक” फिल्म बनाई।

Helen Keller Quotes in Hindi / हेलेन केलर के अनमोल सुविचार

Hindi Quote 1: दुनिया की सबसे खूबसूरत चीजें ना ही देखी जा सकती हैं और ना ही छुई, उन्हें बस दिल से महसूस किया जा सकता है।
– Helen Keller (हेलेन केलर)

Hindi Quote 2: मैं अकेली हूँ, लेकिन फिर भी मैं हूँ। मैं सब-कुछ नहीं कर सकती, लेकिन मैं कुछ तो कर सकती हूँ, और सिर्फ इसलिए कि मैं सब कुछ नहीं कर सकती, मैं वो करने से पीछे नहीं हटूंगी, जो मैं कर सकती हूँ।
– Helen Keller (हेलेन केलर)

Hindi Quote 3: अकेले हम कितना कम हासिल कर सकते हैं और साथ में कितना ज्यादा।
– Helen Keller (हेलेन केलर)

Hindi Quote 4: पूरी दुनिया कष्टों से भरी है। और उन कष्टों को पार पाने से भी।
– Helen Keller (हेलेन केलर)

Hindi Quote 5: चरित्र का विकास आसानी से नहीं किया जा सकता। केवल परिक्षण और पीड़ा के अनुभव से आत्मा को मजबूत, महत्त्वाकांक्षा को प्रेरित और सफलता को हासिल किया जा सकता है।
– Helen Keller (हेलेन केलर)

Hindi Quote 6: विश्वास वो शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में भी प्रकाश किया जा सकता है।
– Helen Keller (हेलेन केलर)

Hindi Quote 7: खुद की तुलना ज्यादा भाग्यशाली लोगों से करने कि बजाय हमें अपने साथ के ज्यादातर लोगों से अपनी तुलना करनी चाहिए और तब हमें लगेगा कि हम कितने भाग्यशाली हैं।
– Helen Keller (हेलेन केलर)

Hindi Quote 8: यदि हम अपने काम में लगे रहे तो हम जो चाहें वो कर सकते हैं।
– Helen Keller (हेलेन केलर)

Hindi Quote 9: आप चेहरा हमेशा चमकते सूरज की रौशनी की तरफ रखे इससे आप कभी भी परछाई नहीं देखेंगे।
– Helen Keller (हेलेन केलर)

Hindi Quote 10: भगवान भी स्वयं में सुरक्षित नहीं है क्योंकि उन्होंने अपनी रचनाओं पर मनुष्य का आधिपत्य स्थापित कर दिया है।
– Helen Keller (हेलेन केलर)

Hindi Quote 11: अंधे होने से भी ज्यादा सिर्फ एक चीज ही बुरी है और वह है आपका कोई नजरिया ही न होना।
– Helen Keller (हेलेन केलर)

Hindi Quote 12: दुनियाँ के यदि खुशियाँ ही खुशियाँ हो तो हम बहादुर होना और धैर्यवान होना, कभी भी सीख ही नहीं सकते थे।
– Helen Keller (हेलेन केलर)

Hindi Quote 13: यदि कोई व्यक्ति खुशियाँ दे नहीं सकता तो उसे खुशियाँ भी हासिल करने का भी कोई अधिकार नहीं है।
– Helen Keller (हेलेन केलर)

Hindi Quote 14: माना कि मैं बहुत कम काम कर पाती हूँ लेकिन जो भी करती हूँ, वह मेरे लियें बहुमूल्य है।
– Helen Keller (हेलेन केलर)

Hindi Quote 15: युद्ध के विरुद्ध कोई भी प्रहार आपके बिना नहीं किया जा सकता।
– Helen Keller (हेलेन केलर)

Hindi Quote 16: लोग अपने अनुभव के आधार पर बहुत ही कम जानते है और सोचते है कि जो वह जानते है वही सब-कुछ है।
– Helen Keller (हेलेन केलर)

Hindi Quote 17: शिक्षा का सबसे बेहतरीन और उत्तम ज्ञान हमें सहिष्णु होना सिखाना हैं।
– Helen Keller (हेलेन केलर)

Hindi Quote 18: मैं महान और अच्छे काम करना चाहती हूँ, लेकिन यह मेरा परम कर्तव्य है कि मैं छोटे कामों को भी ऐसे करूँ जैसे कि वो, महान और नेक हों।
– Helen Keller (हेलेन केलर)

Hindi Quote 19: मैं कभी-कभार ही अपनी कमियों के बारे में सोचती हूँ और वो मुझे कभी दुखी नहीं करते। शायद एक-आध बार थोड़ी बहुत पीड़ा होती है पर वह फूलों के बीच में हवा के झोंके के समान अस्पष्ट है।
– Helen Keller (हेलेन केलर)

Hindi Quote 20: भविष्य में अच्छा होने का भाव एक ऐसा विश्वास है जो आदमी को उपलब्धि की ओर ले जाता है।
– Helen Keller (हेलेन केलर)

Hindi Quote 21: खुशी एक ऐसी चीज है जो कभी हमारे बाहर से नहीं बल्कि हमारे अंदर से ह्दय से आती है।
– Helen Keller (हेलेन केलर)

Hindi Quote 22: हो सकता है विज्ञान ज्यादातर बुरी चीजों का सामाधान निकाल चुका है या निकाल लेगा परन्तु यह भी सत्य है कि विज्ञान अभी तक उनमे से सबसे बुरी चीज का सामाधन नहीं खोज पाया हैं और वो है मानव की उदासीनता, अनिच्छा।
– Helen Keller (हेलेन केलर)

Hindi Quote 23: जीवन या तो असाधारण घटनाओं भरी हुई यात्रा है या कुछ भी नहीं।
– Helen Keller (हेलेन केलर)

Hindi Quote 24: जब एक खुशियों का एक दरवाजा बंद होता है तो दूसरा खुल जाता है, लेकिन कई बार हम काफी देर तक उस बंद दरवाजे को देखते हुए पछतावा करते रहते हैं और इसलिए हम नए खुले हुए दरवाजे को देख ही नहीं पाते।
– Helen Keller (हेलेन केलर)

Hindi Quote 25: यदि हम अपने काम में लगे रहे तो हम जो चाहें वो कर सकते हैं।
– Helen Keller (हेलेन केलर)

Hindi Quote 26: प्रकाश में अकेले चलने से बेहतर है कि अँधेरे में मित्र के साथ काम किया जाएँ।
– Helen Keller (हेलेन केलर)

Hindi Quote 27: आशावाद ही विश्वास है जो आपको सफलता की ओर ले जाती है तथा बिना आत्मविश्वास और आशा के कुछ भी प्राप्त नहीं किया जा सकता।
– Helen Keller (हेलेन केलर)

Hindi Quote 28: हम वह सब-कुछ कर सकते हैं जिसे करने कि हम इच्छा रखते है बस शर्त यह है कि जो करे उसमें तन्मयता से लगे रहे।
– Helen Keller (हेलेन केलर)

Hindi Quote 29: जीवन एक बहुत ही मजेदार है एंव यह तब और अधिक मजेदार बन जाता है जब आप इसे दूसरों के लिए जीते है।
– Helen Keller (हेलेन केलर)

Hindi Quote 30: सहन या बर्दाश्त करने की आदत, मस्तिष्क द्वारा प्रदान किया हुआ सबसे अच्छा उपहार है क्योंकि इसे संतुलित बनाए रखने में उतना ही प्रयास करना पड़ता है, जितना अपने आप को एक साईकिल चलाते वक्त।
– Helen Keller (हेलेन केलर)

Hindi Quote 31: हमारी सभी ज्ञानेंद्रियों में दृष्टि व देखने की क्षमता सबसे आनंदप्रद होनी चाहिए।
– Helen Keller (हेलेन केलर)

Hindi Quote 32: मैं दिन के उजाले में अकेले चलने की तुलना में अंधेरी रात में एक दोस्त के साथ चलना ज्यादा पंसंद करूंगी।
– Helen Keller (हेलेन केलर)

Hindi Quote 33: मृत्यु, एक कमरे से दूसरे कमरे में जाने से ज्यादा कुछ नहीं है लेकिन, जैसा कि आप जानते है, मेरे लिए यह बहुत बड़ा अंतर होगा, क्योंकि दूसरे कमरे में जाने से मेरी देखने की क्षमता वापस आ जाएगी।
– Helen Keller (हेलेन केलर)

Hindi Quote 34: खुशी एक ऐसी चीज है जो कभी हमारे बाहर से नहीं बल्कि हमारे अंदर से, ह्दय से आती है।
– Helen Keller (हेलेन केलर)

Hindi Quote 35: सड़क में मुड़ाव होना, उसका खत्म होना नहीं है, जब तक कि आप स्वयं मुड़ने में असफल नहीं होते।
– Helen Keller (हेलेन केलर)

Hindi Quote 36: आत्मदया हमारा सबसे बड़ा शत्रु है और अगर हम इसके सामने झुके तो दुनिया में हम कभी भी कुछ भी अच्छा नहीं कर पायेगे।
– Helen Keller (हेलेन केलर)

अन्य प्रेरणादायी विचारो वाली POST भी पढ़े,

Exit mobile version