Site icon AchhiBaatein.com

बढ़ते क़दमों को न रुकने दो तुम – Short Motivational Poems in Hindi

Motivational Poems in Hindi About Success, About Farmers, About our Goal

बढ़ते क़दमों को न रुकने दो तुम, मंजिल तेरे सामने उसे हासिल कर लो तुम

बढ़ते क़दमों
को न रुकने दो तुम,
मंजिल तेरे सामने
उसे हासिल कर लो तुम।

करेगा खिलाफत जमाना
तेरे फैसलों का
रेत पर लिखोगे तो मिटा देगा
हवा का झोखा
लिखना हैं तो पत्थर पर लिख
गैरों से न, अपनी नामाकियों से सीख
खुद का हौंसला आफजाई कर
रास्ते बना अपना, काटकर पत्थर।

देखो दरिया में
उफाने तेज हैं
उल्टी धारा में कश्ती चला साबित कर
हम दीवाने तेज हैं।

सहेज लो अपनी पहलू में
अपनी दुनिया
पा लो ख्वाहिशों और सपनो को
जिसे तुमने देखा।

– राज यादव ( Raj Yadav )

निकलना हैं मंजिलो की ओर, निकलना हैं खेतों की ओर

खेतों में फिर बीजों को लगाना हैं
चिड़ियों के संग सुबह उठ जाना हैं
निकलना हैं मंजिलो की ओर
निकलना हैं खेतों की ओर।

मिटटी से सोना दुबारा उगाना हैं
कुदरत लाख कहर भरपाएं तो क्या
हमें हार नहीं मानना हैं
ऐसा मैंने ठाना हैं, ऐसा सबको ठानना हैं।

खेत जो जल से मग्न हैं
पौधे जो बीजो से हीन हैं
किसान जो आत्महत्या के लिए बेबस हैं
उनका हौंसला बढ़ाना हैं
पौधों में फिर से वही दम लाना हैं।

रासयनिक खाद को गोली मार
गोबर से खाद बना
खेतों की रखवाली कर
स्वयं को बर्बादी से बचाना हैं।

आएगा राजनेता हमारी हालतों पर राजनीति करेगा
मीडिया भी इसको Breaking News बनाएगा
पर कोई दुःख हमारा दूर नहीं करेगा
अब दोबारा कोई किसान नहीं मरेगा
क्योकि खेती में क्रांति लाना हैं
किसानो को आगे बढ़ाना हैं।

– राज यादव ( Raj Yadav )

हम आभारी हैं “राजकुमार यादव” जी के जिन्होंने इतनी सुन्दर रचनाएं हमें भेजी हैं AchhiBaatein.Com में PUBLISH करवाने के लिए।

 

दोस्तों, अगर आप भी कविता, शायरी, Article इत्यादि लिखने में सक्षम हैं या फिर आपके पास Hindi में कोई Inspirational or motivational story, best quotes of famous personalities, Amazing Facts या कोई अच्छी जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं, तो हमें अपनी रचनाएँ mahesh.achhibaatein@gmail.com पर भेजें। हाँ लेकिन याद रखे, आपकी रचनाएँ मौलिक और अप्रकाशित होनी चाहिए। अपनी रचनाएँ हिन्दी में टाइप करके भेजिए, पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ AchhiBaatein.com पर PUBLISH करेंगे।

Exit mobile version