AchhiBaatein.com

बीते हुए को नही बदला जा सकता है लेकिन भविष्य आपके हाथ में है

How to make better future in Hindi

आज का यह आर्टिकल “अपना भविष्य कैसे बनाए” Planning for the bright future in Hindi ख़ासतौर पर स्टूडेंट्स और नवयुवकों के लिए बेहद फ़ायदेमंद होगा, क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे की अपना भविष्य को बेहतर बनाने के लिए हमें क्या करना चाहिए और कौन-कौनसी बातों का ध्यान रखना चाहिए?

एक अच्छा भविष्य कौन नही चाहता है, लेकिन उसके लिए हमें अपने आप को बदलना होगा। बिता हुआ कल अच्छा था या बुरा, उसे भूल जाइये और उससे कुछ सिख कर अपने आज को सुधारे। ताकि एक अच्छे भविष्य का निर्माण हो सके। हम ना तो बीते हुए कल को बदल सकते है और ना ही भविष्य को देख सकते है, लेकिन हम अपने आज को सुधार कर भविष्य के लिए प्लानिंग ज़रूर कर सकते है।

जब कोई विद्यार्थी अपनी 12th तक पढ़ाई पूरी कर लेता है, तो उसके सामने एक बड़ा सवाल खड़ा हो जाता है की अब क्या करे? 12th के बाद कौनसे कोर्स करू?

इसी तरह और भी कई प्रकार के मोड़ हमारे जीवन में आते है। जैसे, नोकरी करना, बिज़नेस में आगे केसे बढ़े, शादी अब करूँ या बाद में? करियर कैसे बनायें? इत्यादि।

आमतौर पर यह जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ माना जाता है,
क्योंकि इस समय आप जो भी निर्णय लेंगे, वो आपके भविष्य का निर्णय करेंगे।

आज आप जिस भी स्थिति में है, उसे बेहतर बना सकते है, बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है, और कुछ चिजो की निश्चित तोर पर प्लानिंग करनी होगी, तभी आप अपने भविष्य को बेहतर बना पायेंगे। इस आर्टिकल में हम अपने भविष्य को बेहतर करने और फ्यूचर प्लानिंग को सही तरीके से जानेंगे। तो चलिए शुरू करते है

अपना भविष्य बेहतर कैसे बनाए [how to make a better future in Hindi]

How to make future in Hindi

आप अपना भविष्य नही देख सकते, लेकिन आप उसके लिए प्लानिंग ज़रूर कर सकते है और यही प्लानिंग आपके भविष्य को बदल सकती है। अगर आप वास्तव में देखे तो भविष्य इस दुनियाँ में होता ही नहीं है, सब कुछ वर्तमान है। लेकिन हमें ऐसा लगता है कि आज जो हम कर रहे है, उसका रिज़ल्ट हमें भविष्य में मिलेगा।

अधिकतर लोग भविष्य की प्लानिंग करते समय उसकी दोनो साइड यानी पॉज़िटिव और नेगेटिव साइड को देखते ही नही, जिस कारण उनका प्लान कामयाब नही होता है। जैसे, आपने बिज़नेस प्लान तो बना लिया और उस बिजनेस की सारी पॉज़िटिव साइड देख ली। यानी उस बिजनेस से मिला वाला प्रॉफिट तो आपने जान लिया। लेकिन बिज़नेस में रिस्क को देखा ही नही।

तो क्या ये अच्छा प्लान है। कभी भी आपको प्लान बनाते समय भावनात्मक नहीं होना है। आपको रियलटी (reality) को as it is देख कर प्लान बनाना है।

जब भी हम भविष्य, करियर या कोई और प्लान करते है, तो उसे ऐसी चीजो से जोड़कर देखते है, जिनका उस प्लान से कोई सम्बंध नही होता है। उदाहरण के लिए, “मै ये करना तो चाहता हूं, लेकिन सब लोग मुझे demotivate करते है”

ये आपका भावनात्मक मन है। आपको प्लान करते समय एसे देखना है, जैसे आप प्लान अपने लिए नही, अपने किसी दोस्त के लिए बना रहे है। आपके दोस्त की लाइफ़ में प्राब्लम है, तो क्या वास्तव में वो प्रॉब्लम आपके साथ हो रही है। नहीं ना! जब आप इस तरह प्लान बनाते हो, तो कोई भावनात्मक चीज़ आपका ध्यान नही भटका सकती।

बेहतर भविष्य की योजना आपको ज़रूर बनानी चाहिए, क्योंकि बिना योजना के ना तो आप अपने जीवन का उछेश्य समझ पायेंगे और ना ही अपने आज को आनंदित बना पाएंगे। क्योंकि आपको अपने भविष्य की चिंता सतायेगी। इसलिए अपने फ़्यूचर को ज़रूर प्लान करे।

अपने भविष्य की योजना केसे बनाए [How to planning for the bright future in Hindi]

समझदार और सफल लोग हमेशा अपने फ़्यूचर को प्लान करते है। वे आज ही अपने आने वाले 10 साल की योजना बना लेते है। ज़िंदगी में हर चीज़ की प्लानिंग करना बहुत ज़रूरी है। जिस तरह एक मोबाइल फ़ोन लेने के लिए आप इतनी रीसर्च एनालिसिस और प्लानिंग करते है, उसी तरह अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए प्लानिंग करना महत्वपूर्ण है।

इस आर्टिकल में हम आपको “अपना भविष्य बेहतर कैसे बनाये” how to make better future in Hindi इस विषय पर जानकरियाँ देंगे, जिससे आप समझ पायेंगे की बेहतर भविष्य के लिए क्या-क्या करना चाहिए? तो आइये जानते है;
how to make better future in Hindi

1. अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना [ focus on your health]

आपका स्वास्थ्य ही आपकी पहली कमाई होनी चाहिए। बिना अच्छे स्वास्थ्य के आप कभी बेहतर जीवन नही जी पायेंगे। आप पैसों से स्वास्थ्य नही ख़रीद सकते, लेकिन स्वस्थ रहकर आप पैसे ज़रूर कमा सकते है। आजकल के तेज लाइफ़ स्टाइल और ख़राब प्रदूषण के कारण स्वास्थ्य पर कई बुरे प्रभाव पड़ते है। उम्र के साथ-साथ स्वास्थ्य ख़राब होंने लगता है।

इसलिए हेल्थी रहना भविष्य प्लान का अहम हिस्सा है। अधिक तनाव, जंक फ़ूड, ख़राब प्रदूषण ओर ग़लत जीवनशैली के कारण शरीर में कई तरह की बीमारियाँ प्रवेश करती है और इनके इलाज में आपकी पूरी जमापूँजी खर्च हो जाती है।

स्वस्थ रहने के लिए आपको पोषक तत्वों से भरपूर खाना खाना चाहिए, रोज़ व व्ययाम और एक्सरसाइज़ करनी चाहिए, जंक फ़ूड को अवॉइड (Avoid) करना चाहिए, अपने वजन को कंट्रोल करना चाहिए, बाहर खुले वातावरण में घूमना चाहिए इत्यादि तरीक़ों से आप अपने आप को स्वस्थ रख सकते है। स्वस्थ शरीर आपके जीवन भर काम आता है।

2. करियर की प्लानिंग करे [career planning in Hindi]

अधिकतर लोग अपने करियर को लेकर कन्फ़्यूज़ रहते है। आजकल दुनिया में तरह-तरह की टेक्नोलॉजी आ चुकी है, जिसके कारण लाखों लोगों से उनका रोज़गार छिन गया है। इंसानो का काम मशीने करने लग गयी है। चुनोती भरे इस माहौल में करियर प्लानिंग करना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है।

करियर चुनने से पहले आपको अपना interest जानना होगा की आपको किस काम में ज़्यादा मज़ा आता है? आपका passion किसमे है? आपको इसे अच्छे से जान लेना होगा। उसके बाद देखे की दुनिया में इस काम की माँग कितनी है? भविष्य में कितना स्कोप है? कौन कौनसे कोर्स है? क्या स्किल्स सीखनी पड़ेगी? पॉज़िटिव साइड क्या है, नेगेटिव साइड क्या है? इत्यादि चिजो की अच्छी जानकारी रखनी होगी।

इन सब चिजो को अच्छे से समझने के बाद आपको छोटे-छोटे लक्ष्य बनाने है और पूरे आत्मविश्वास और मेहनत के साथ उन्हें पूरा करना।

आपका करियर ही भविष्य में आपके काम आयेगा। इसलिए करियर चुनते समय जल्दबाज़ी ना करे, अपने सीनियर या फिर जिस क्षेत्र में आप कैरियर बनाना चाहते है, उनके एक्सपर्ट से सलाह ले। आज आप फैसले लेंगे, वहीं आपका फ्यूचर तय करेंगे। इसलिए धैर्य के साथ और सोच-समझ कर कैरियर के फैसले ले।

3. फाइनेंशियल प्लानिंग [Financial planning in Hindi]

इस दुनिया में दो तरह के लोग होते है। एक वो, जो अपनी पूरी कमाई खर्चों और शोक़ में उड़ा देते है। दूसरे वो लोग होते है, जो अपनी कमाई को स्मार्ट तरीके से बचाते है। यही लोग अपना भविष्य बेहतर बना पाते है। जितने भी अमीर और सफल लोग है, वे पैसे का महत्व समझते है और अपने बेहतर भविष्य के लिए वितिय योजना जरूर बनाते है। फाइनेंशियल प्लानिंग करने के लिए आपको किसी फाइनेंशियल प्लानर या एडवाइजर की जरूरत नहीं है, इसे आप खुद भी बना सकते है।

सबसे पहले एक आपातकालीन फंड [Emergency fund] बनाए। इसमें आपकी इतनी पूंजी तो अवश्य होनी चाहिए, जिसमे आपका 10 से 12 महीने तक का खर्च निकाल सके।

उदाहरण के लिए, मान लीजिए आपके महीने का खर्च 25,000 रुपए है, तो आपके आपातकालीन फंड में कम से कम 1,25,000 रुपए तो होने चाहिए। इन पैसों का इस्तेमाल आपको आपातकालीन समय में ही करना है। जैसे, गंभीर बीमारी या जॉब छूट जाना। इन पैसों को बीमाकृत बैंक के खाते में रखे, जिसे आवश्यकता के समय निकाला जा सके।

फाइनेंशियल प्लानिंग में आपको अपने पूरे परिवार का हैल्थ इंसोरेंस जरूर करवाना चाहिए। यह हैल्थ इंसोरेंस आपको गंभीर बीमारी के इलाज में चिकित्सा खर्चों के भुगतान करता है। इससे आपकी पूरी जमा पूंजी बच सकती है। अगर आप अपने पूरे परिवार हैल्थ इंसोरेंस नहीं करवा सकते, तो उनका जरूर करवाए, जिनकी उम्र 30 से 35 वर्ष ज्यादा हो।

50/30/20 रूल अपनाए। यह नियम फाइनेंशियल प्लानिंग का अहम हिस्सा है। इसमें आपको अपनी कमाई का 50 प्रतिशत हिस्सा जरूरत पर, 30 प्रतिशत हिस्सा अपनी इच्छाओं पर और 20 प्रतिशत हिस्सा अपनी बचत पर करना है।

आपको अपने पैसों को समझदारी से इन्वेस्ट करना चाहिए। अगर आपका पैसा सेविंग अकाउंट या FD में रहता है, तो उस पैसे पर आपको कम से कम 3 प्रतिशत या फिर ज्यादा से ज्यादा 7 प्रतिशत तक इंटरेस्ट रेट मिलता है। लेकिन अगर आप स्मार्ट तरीके से पैसे को स्टॉक मार्केट, मेच्यूल फंड, रियल स्टेट, गोल्ड या फिर किसी अन्य तरीके से इन्वेस्ट करते है, आपको कम से कम 12 प्रतिशत तक ब्याज दर मिल जाता है। आपने कंपाउंडिंग का नाम सुना होगा, यह बहुत अच्छे से काम करता है। लेकिन इसमें ध्यान रखना होगा।

कभी भी अपना पूरा पैसा इन्वेस्ट ना करे, क्योंकि जितना अधिक इसमें इंटरेस्ट रेट है, उतना ही रिस्क भी है। आपको हमेशा अपनी साइड इनकम या फिर बचा हुआ पैसा, जो आपको काफी समय बाद काम आने वाला है, केवल उस है इन्वेस्ट करे। आप चाहे तो SIP (Systematic Investment Plan) भी करवा सकते है और उन पैसों को इन्वेस्ट कर सकते है। आपको कभी भी इन्वेस्ट करने के लिए आपातकालीन फंड या सेविंग अकाउंट के पैसों को यूज नहीं करना है।

अपनी इनकम के अन्य सोर्स बनाइए। आपको कभी भी सिंगल इनकम पर निर्भर नहीं रहना चाहिए, क्योंकि अगर वह भी ना रही, तो आप बुरे वक्त में आ सकते है। इसलिए साइड इनकम जरूरी है। इसके लिए आप छोटा बिजनेस स्टार्ट कर सकते है या फिर आप पार्ट टाइम जॉब भी कर सकते है।

इस तरह आप अपने भविष्य के साथ साथ अपने वर्तमान को भी सुधार लेते है और आने वाले समय के लिए अच्छी फाइनेंशियल प्लानिंग कर सकते है।

4. अच्छी आदतें अपनाए [Adopts Good Habits in Hindi]

आज जो आपकी आदतें है, उन पर आपका भविष्य निर्भर करता है। अगर आज आप केवल मोज-मस्ती करते है, तो कल को कोई बड़े अधिकारी तो बनेंगे नहीं। बेहतर भविष्य के लिए आपको आज अपनी आदतें बदलनी होगी। आपको हमेशा इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि आज मै क्या कर रहा हूं और भविष्य में मुझे इससे क्या फायदा होगा? इसलिए अच्छी आदतें को अपनी जीवनशैली में शामिल करे।

अच्छी आदतों में आप कोई नई स्किल सीख सकते है, जो भविष्य में आपके काम आएंगी, अच्छा फ्रेंड सर्कल बनाए, किताबे पढ़े, सफल लोगो की कहानियां पढ़े, केस स्टडी करे, इन्वेस्टमेंट सीखिए, बिजनेस करना सीखे, रोज़ एक्सरसाइज करे और बुरी आदतें जैसे, नशा करना, अधिक मोबाइल चलाना, लेट उठना, किताबे ना पढ़ना इत्यादि से दूर रहे।

अगर आप आज से ही बुरी आदतों को छोड़ कर अच्छी आदतों को अपनाते है, तो निश्चित ही यह आदते आपके लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करती है।

5. सही फैसले ले [Take Right Decision in Hindi]

सही फैसले लेना जिंदगी में बहुत महत्वपूर्ण होता है। आज लिए गए फैसले ही आपके आने वाले कल को बेहतर बनाते है। चाहे वह कैरियर का फैसला हो, शादी का फैसला हो या फिर किसी और महत्वपूर्ण कार्य के लिए लिया गया फैसला हो। आपको हमेशा सही फैसले लेना चाहिए। अगर कोई फैसला आप गलत ले भी लेते है, तो उससे कुछ सीखे और उसे सही साबित करने का प्रयास करे।

कई बार हमें कन्फ्यूजन होता है कि मै ये करू या ये करू? ऐसे में फैसला लेना मुश्किल हो जाता है। तो उस समय किसी ऐसे व्यक्ति की राय ले, जो उसमे एक्सपर्ट हो, फैसले की नेगेटिव और पॉजिटिव दोनो साइड को देखे, इससे आपको अच्छे से समझ में आ जाएगा कि मुझे क्या करना है और आप सही फैसला ले पाएंगे।

इस आर्टिकल में हमने जाना कि “अपना भविष्य कैसे बनाए” How to make better future in Hindi
“भविष्य की योजना कैसे बनाए” How to planning for the bright future in Hindi

आपको हमारा यह लेख बीते हुए को नही बदला जा सकता है, लेकिन भविष्य आपके हाथ में है [How to make future in Hindi] कैसा लगा? Comment करके जरूर बताएं। इस लेख को Social media के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ Share करे।

Exit mobile version