Site icon AchhiBaatein.com

WWE के सीनियर रेसलर “द रॉक” ड्वेन जॉनसन की जीवनी

Dwayne johnson biography & family

WWE के एक सीनियर रेसलर और अपने रिंग “द रॉक” के नाम से पूरे दुनिया में फेमस ड्वेन जॉनसन एक फिल्म के हीरो भी रह चुके हैं। जी हां द रॉक फैंटसी साहसिक फिल्म “The Mummy returns” में उन्होने बतौर एक्टर अपनी कलाकारी का जादू बिखेरा है।

फिल्मों में अपना कैरियर आजमाने से पहले ड्वेन जॉनसन एक पेशेवर पहलवान के रूप में जाने जाते हैं। ड्वेन जॉनसन अपने ही रिंग “द रॉक” के नाम से भी प्रसिद्ध है। यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि एक पहलवान के परिवार में जन्मे ड्वेन जॉनसन ने इस खेल को ही अपना खुद का करियर बनाया।

कुश्ती एक रोचक खेल में गिना जाता है। यह खेल नाटक कला के मंच पर स्थित होता है। ऐसा कहा जाता है कि इसमें सभी व्यक्तियों को अपनी फिल्मों में बेहतरीन भूमिका निभाने के लिए एक सकारात्मक चरित्र जैसी छवि दिखाई देती है।

एक पहलवान आमतौर पर अपनी कला से बहुत बुद्धिमान होते हैं इससे दर्शक सोच में पड़ जाते हैं और ड्वेन जॉनसन भी शरीर से कुछ ऐसे ही थे उनकी हाइट और बॉडी फिटनेस सब कुछ एक पहलवान के मुताबिक थी।

युवा उम्र से ही ड्वेन जॉनसन खेल के प्रति लगनशील और एथलेटिक बनने के इच्छुक रहे हैं। अपने स्कूल के समय से ही ड्वेन जॉनसन स्कूल की हर प्रतियोगिता में खेलकूद में हिस्सा लेते थे। उन्होंने अपने स्कूल के लिए फुटबॉल खेला है, वे अक्सर कुश्ती के क्षेत्र में भी हिस्सा लेते थे। ड्वेन जॉनसन एक आशा जनक फुटबॉल प्लेयर थें

ड्वेन जॉनसन का जीवन परिचय

नाम ड्वेन जॉनसन
उपनाम द रॉक, द ब्रम्हा बुल, द ग्रेट वन, द पीपल्स चैंपियन, द कार्पोरेट चैंपियन।व
जन्म 2 मई 1972
जन्म स्थान हेवर्ड
राष्ट्रीयता अमेरिकन
प्रसिद्धि WWE
माता अता जॉनसन
पिता रॉकी जॉनसन
भाई बहन वांडा बाउल्स
शिक्षा यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी, राष्ट्रपति विलियम मैकिनले हाई स्कूल, फ्रीडम हाई स्कूल
पेशा रेसलिंग
पत्नी Lauren Hashian (सन 2019), Dany Garcia (सन 1997–2008)
बच्चे सिमोन अलेक्जेंड्रा जॉनसन

अमेरिकी पेशेवर रेसलर द रॉक का जन्म वर्ष 1972 में 2 मई को अमेरिका में हुआ था। बहुत कम लोगों को इसकी जानकारी है कि वास्तविक जीवन में द रॉक लंबे पैरों के मालिक मकड़ियों से बहुत डरते हैं।

ड्वेन जॉन्सन एक एथलीट्स के रूप में

“द रॉक” इस नाम से मशहूर डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर का असली नाम ड्वेन जॉन्सन है। रेसलिंग की दुनिया के एक बड़े नाम के साथ साथ ड्वेन जॉनसन हॉलीवुड में एक सुपर हिट एक्टर के तौर पर भी जाने जाते हैं।

हॉलीवुड और डब्ल्यूडब्ल्यूई के अलावा ड्वेन जॉनसन प्रोफेशनली तौर पर फुटबॉल के एक बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते हैं

ड्वेन जॉनसन आमतौर पर एक अमेरिकी हॉलीवुड एक्टर और कुश्ती बाज के तौर पर जाने जाते हैं जो डब्ल्यूडब्ल्यूई में रॉ बैंड के तहत आते है। जिन्हें “ड्वेन द रॉक जॉन्सन” के नाम से पुकारा जाता है। अपने कॉलेज के समय में जॉनसन एक बेहतरीन फुटबॉल प्लेयर के तौर पर जाने जाते थे।

साल 1991 में वे यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी के राष्ट्रीय टीम का हिस्सा भी रहे हैं। इसके बाद ड्वेन जॉनसन ने कनाडियाई फुटबॉल लीग में कैल्गरी स्टांपेडेर्स की ओर से पार्टिसिपेट किया। फिर वर्ष 1995 में उन्हे दो महीनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया।

इसके बाद उन्होंने यह फैसला किया कि वह भी अपने दादा पीटर माविया और अपने पिता रॉकी जॉनसन की तरह ही कुश्ती बाज बनेंगे।

इसके बाद उन्हें विश्व मनोरंजन कुश्ती बाजी (डब्ल्यूडब्ल्यूई) से विश्व प्रसिद्धि मिली हालांकि उस समय डब्ल्यूडब्ल्यूई को विश्व कुश्ती बाजी संघ (WWF) के नाम से जाना जाता था।

जानसन को जल्दी ही रॉकी मविया नाम के एक बेहतरीन किरदार में पेश किया गया और इसके बाद कुछ दिन के बाद उन्हें द रॉक के नाम से जाना जाने लगा।

हालांकि डब्ल्यूडब्ल्यूएफ ज्वाइन करने के महज 2 साल बाद ही ड्वेन जॉनसन ने डब्ल्यूडब्ल्यूएफ का टाइटल जीत लिया और कंपनी के इतिहास में सबसे लोकप्रिय और विश्व प्रसिद्ध रेसलर बन गए

ड्वेन जॉनसन एक अभिनेता के रूप में

ड्वेन जॉनसन एक डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर के साथ-साथ बेहतरीन हॉलीवुड एक्टर भी हैं। ड्वेन जॉनसन की प्रसिद्धि का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं, कि उन्होंने अपने कैरियर में लगभग 100 से अधिक हॉलीवुड फिल्में की है।

इसके बाद वह डब्ल्यूडब्ल्यूई की रिंग में नजर आते हैं। जॉनसन की बतौर अभिनेता पहली फिल्म साल 2002 में बनी जिस फिल्म का नाम “द स्कॉर्पियन किंग” था। इस फिल्म में उनके अभिनय के लिए एक नए अभिनेता को दी गई अब तक की सबसे अधिक राशि मिली।

लगभग $44 लाख की राशि जानसन को इस फिल्म के लिए मिली थी। इसके बाद तो मानो उन्होंने हिट फिल्मों की लाइन लगा दी जिसमें “द रन डाउन” “बी कुल” “वाकिंग टाल” “ग्रीडआयरन गैंग” “द गेम प्लान” “गेट स्मार्ट” “रेस 3” इन सबके अलावा हाल ही में रिलीज हुई फिल्म फास्ट फाइव मैं भी ड्वेन जॉनसन ने अपनी अभिनय दिखाई है।

इस फिल्म में जॉनसन विन डीजल और पॉल वाकर के साथ दिखाई दिए हैं।

ड्वेन जॉनसन की उपलब्धियां और पुरस्कार

वर्ष 2001 में जॉनसन को उनके फिल्म the Mummy returns के लिए Film choice’ sleazebag में किशोर चॉइस अवॉर्ड्स के लिए चुना गया।

सिनेमा कौन अवॉर्ड्स के द्वारा उन्हें साल 2012 में साल के बेस्ट एक्शन स्टार एक्टर अवार्ड से पुरस्कृत किया गया।

Journey 2 the mysterious Island के लिए साल 2013 में उन्हें पसंदीदा अभिनेता बट कीकर के लिए भी चॉइस अवॉर्ड्स जीता था।

ड्वेन जॉनसन की शादी और बच्चे

जॉनसन 3 मई साल 1997 को अपने ही लंबे समय की लवर डेनी गर्सिया के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे। इस शादी से उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम सिमोन अलेक्जेंड्रा है। हालाकी शादी के 10 साल के बाद साल 2007 में दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया और अपनी अपनी मर्जी से तलाक लेने का फैसला किया।

आपको बता दें कि डैनी गर्सिया से तलाक के बाद जॉनसन अपनी एक अन्य गर्लफ्रेंड लॉरेन हाशियाना के साथ डेट पर जाने लगे। जॉन्सन की लॉरेन हथियाना के साथ मुलाकात द गेम प्लान मूवी के सेट पर हुई थी।

इसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए और साल 2015 में उनको इस शादी से एक संतान की प्राप्ति हुई फिर साल 2018 में नन्हीं बच्ची का जन्म हुआ।

ड्वेन जॉनसन से जुड़े हुए कुछ अनसुने तथ्य

ड्वेन जॉनसन का कद डब्ल्यूडब्ल्यूई में किसी से छुपा नहीं है जॉनसन अपने लंबे चौड़े शरीर से बड़े बड़े स्टार अंडरटेकर, जॉन सेना आदि जैसे कई स्टार्स एक झटके में चित कर देते हैं। परंतु क्या आपको पता हैं? रियल लाइफ में ड्वेन जॉनसन को भी डर लगता है जी हां आपको बता दें कि रिंग में इतने लंबे चौड़े देखने वाले ड्वेन जॉनसन एक मामूली सी मकड़ी से डर जाते हैं इसका जिक्र उन्होंने खुद ही अपने इंटरव्यू में किया है।

इंटरव्यू एक टीवी शो के दौरान हुआ था, हालांकि इसका कारण उनके साथ घटना की भयावहता को समझा गया था। हालांकि इंटरव्यू के दौरान द रॉक ने इस घटना का जिक्र करने से मना कर दिया था।

रिंग के बीच दबंग जैसा दिखने वाले डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टार द रॉक एक हॉलीवुड फिल्म के सुपरस्टार अभिनेता भी हैं उन्होंने अपने कैरियर में 100 से भी अधिक हॉलीवुड फिल्मों में बतौर अभिनेता रोल किया है।

ड्वेन जॉनसन की प्रमुख मूवीज की लिस्ट

  1. Beyond the mat 1999
  2. The Mummy returns 2001
  3. Long shot 2001
  4. The scorpion King 2002
  5. The rundown 2003
  6. Walking tall 2004
  7. Be cool 2005
  8. Doom 2005
  9. Southland tales 2006
  10. Gridiron gang 2006
  11. Reno 2007
  12. The game plan 2007
  13. Get smart 2008
  14. Race to witch mountain 2009
  15. Planet 2010
  16. Tooth fairy 2010
  17. Why did I get married too 2010
  18. The other guys 2010
  19. You again 2010
  20. Faster 2010
  21. Fast five 2011
  22. Journey 2 the mysterious Island 2012
  23. Switch 2013
  24. G.i.jo retaliation 2013
  25. Pain and gain 2013
  26. Fast and furious 6 2013
  27. Empire estate 2013
  28. Hercules 2014
  29. Furious 7 2015
  30. San Andreas 2015
  31. Central intelligence 2016
  32. Moana 2016
  33. The fate of the furious 2017
  34. Baywatch 2017
  35. Jumanji: welcome to the Jungle 2017
  36. Rampage 2018
  37. Skyscraper 2018
  38. Fighting with my family 2019
  39. Shazam 2019
  40. Hobbs and Shaw 2019
  41. Jumanji : the next level 2019
  42. Jungle cruise 2021
  43. Red notice 2021

ड्वेन जॉनसन के प्रमुख टेलीविजन शो लिस्ट

  1. That 70s show 1999
  2. The net 1999
  3. Star Trek: Voyager 2000
  4. Cori in the house 2007
  5. Transformer: prime 2010
  6. The Hero 2013
  7. Lip sink battle 2015
  8. Lifeline 2017
  9. The titan games 2019
  10. Young Rock 2021
  11. Wake up call 2014, 2015
  12. Family guy 2010
  13. Ballers 2015 to 2019
  14. MTV movie awards 2016
  15. Wizard of Waverly place 2009
  16. Hanna Montana 2007
  17. Saturday night live 2015 to 2017
  18. Kids choice awards 2009

ड्वेन जॉनसन म्यूजिक विडियोज लिस्ट

  1. Know your role 2000
  2. It is not matter 2000
  3. Dwayne the Rock Johnson WWE entrance video 2011
  4. You are welcome 2016
  5. Jumanji 2017
  6. The man 2020
Exit mobile version