Site icon AchhiBaatein.com

कोई ना आए अगर तेरी पुकार पर ~ Motivational Hindi Poem

Motivational Hindi Poem, Motivational Poetry, Poem for Success Tips By Rajkumar Yadav

नमस्कार दोस्तों, कैसे हो आप सब, एक और रचना आज पब्लिश कर रहा हूँ, आपको बहुत पसंद आएगी, ऐसी आशा करता हूँ, सफलता की सीढ़ी अकेले ही चढ़नी होती हैं, लोग तो सफल होने पर साथ आते हैं, सफलता के लिए किसी का इंतज़ार मत करो, अपने काम में लगे रहो, और पीछे मुड कर मत देखो, हो सकता हैं कि शुरुआत में असफलता हाथ लगे परन्तु बिना डरे, बिना थके बस जुनूनी की तरह लगे रहो, यही मेरे अनुसार यही एक सफलता का मंत्र हैं जो हर फील्ड और परिस्थति में काम करता हैं

कविता के माध्यम से भी मैं  यही कहना चाहता हूँ, आशा हैं आपको पंक्तिया पसंद आएगी

कोई ना आए
अगर तेरी पुकार पर
तो पुराने उलझनों को
मन से बिसार कर
आगे बढ़ो रे,आगे बढ़ो
एकला चलो रे, एकला चलो

बॉडी है इलेक्ट्रॉन की
प्रोटॉन की, न्यूट्रॉन की
बड़ी सोच का बड़ा नतीजा
छोटी सोच है इंसान की
सबको रेस में पछाड़ कर
ना बैठ मन मार कर
उठो और चलते बनो
एकला चलो रे, एकला चलो

कुछ कदम चलेंगे सब,
सब अपने राह मूड जाएंगे
रात भर के सब पंछी
सुबह सुबह सब उड़ जाएंगे
नया जीवन सूरज दादा लेकर
आए है बंदे तेरे द्वार पर
बिस्तर छोड़ो और घर से निकलो
एकला चलो रे, एकला चलो

मोटीवेशन, इंस्पिरेशन सब
हरदम काम नहीं आते है
पलभर के आज है ये सब
दूसरे पल नाम पड़ जाते है
मत सुनो मोटिवेशनल स्पीकर
सिर्फ अपने डर को जीतकर
इस दुनिया को फिर से बदलो
एकला चलो रे, एकला चलो

विश्वास का डोज कम पड़े
तो हौसलों का प्रोटीन लो
जर्जर पड़ी है तेरी दिनचर्या
बदलो अपने डेली रुटीन को
पास हो या 100 किलोमीटर
मंजिल जाना है चल कर
ठोकर लग जाए,तो संभलो
एकला चलो रे, एकला चलो

सक्सेस के वायर के सारे
रेजिस्टेंस को कम कर के
जीत के तालाब में तुम
पूरी शिद्दत से जंप कर के
एक लम्बी सी छलांग मार कर
कठिनाइयों का पहाड़ उखाड़ कर
बोरी opportunities से भर लो
एकला चलो रे, एकला चलो

          – “राज” कुमार यादव

मेरी अन्य Poems in Hindi भी पढ़े


दोस्तों, कैसी लगी आपको मेरी यह कविताए?, इस बारे में हमे अपने विचार नीचे comments के माध्यम से अवश्य देताकि आपकी प्रेरणा और सुझावों से मैं और अच्छी कविता लिख पाऊं और अगर आपको अच्छी लगे तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ Social Media फेसबुक, ट्विटर, linkedIn, Whatsapp पर Share करना न भूले।

आपके बहुमूल्य सुझावों की आशा में, आपका राजकुमार, धन्यवाद।

Exit mobile version