Site icon AchhiBaatein.com

Hindi Lyrics जिंदा है तो प्याला ~ Bhaag Milkha Bhaag 2013

Zinda Hain Toh lyrics in hindi

Motivational Songs, Hindi Lyrics – गाने हमारें शरीर में उत्साह का संचार तो करते ही हैं, साथ ही साथ एक बहुत अच्छा सन्देश भी देते हैं, “भाग मिल्खा भाग“, मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक हैं, इसके हर एक गाने प्रेरणादायी हैं, मिल्खा सिंह जिन्हें की Flying Sikh के नाम से भी जाना जाता हैं, यह उनकी बायोपिक हैं

फिल्म में यह दिखाया गया हैं कि किस तरह से कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए वे “भारत के अब तक के सफलतम धावक” बने, मिल्खा सिंह देश में होने वाले विविध तरह के खेल आयोजनों में शिरकत करते हैं।

“भाग मिल्खा भाग” का यह गाना जिंदा, है तो हममें एक जूनून पैदा करता हैं

आप जिन्दा हैं तो किसी भी काम को कर सकते हो,

हमें प्रेरणा देता हैं कि अगर आप जिन्दा हैं तो कभी भी हार न मानें, आशा हैं आप भी इस गाने को पसंद करते होंगे।

जिंदा, है तो, प्याला, पूरा भर ले, कंचा, फूटे, चूरा, कांच कर ले- (भाग मिल्खा भाग) 2013
Hindi Lyrics  Zinda, Hain Toh, Pyala, Poora Bhar Le  (Bhaag Milkha Bhaag) 2013

Song: जिंदा, है तो, प्याला, पूरा भर ले
Music: शंकर-अहसान-लॉय
Lyrics: प्रसून जोशी (Got Filmfare 2013 Best lyricist for this song)
Singer: सिद्धार्थ महादेवन
Film: भाग मिल्खा भाग (2013)
Performer: फरहान अख्तर
Producer: राकेश ओमप्रकाश मेहरा
Director: राकेश ओमप्रकाश मेहरा

(Hindi Lyrics of जिंदा, है तो, प्याला, पूरा भर ले, कंचा, फूटे, चूरा, कांच कर ले –  भाग मिल्खा भाग Motivational Bollywood Hindi Song)

जिंदा, है तो, प्याला, पूरा भर ले
कंचा, फूटे, चूरा, कांच कर ले

जिंदगी का ये घड़ा ले, एक सांस में चढा ले
हिचकियों में, क्या हैं मरना, पूरा मर ले

(कोयला काला है, चट्टानों ने पाला है
अंदर काला, बाहर काला, पर सच्चा है साला) – 2

जिंदा, है तो, प्याला, पूरा भर ले
कंचा, फूटे, चूरा, कांच कर ले-2

उलझे, क्यों, पैरो में ये ख्वाब
कदमों से रेशम खींचे दे
पीछे, कुछ ना आगे का हिसाब
इस पल की क्यारी, सींच दे
आंख जुबान पे रख दे, फिर चोट के होंठ भिगायेंगे
घाव गुनगुनायेंगे, तेरे दर्द गीत बन जायेंगे

जिंदा, है तो, प्याला, पूरा भर ले
कंचा, फूटे, चूरा, कांच कर ले
जिंदगी का ये घड़ा ले, एक सांस में चढा ले
हिचकियों में, क्या है मरना, पूरा मर ले

(कोयला काला है, चट्टानों ने पाला है
अंदर काला, बाहर काला, पर सच्चा है साला) – 4

जिंदा

(English Lyrics of motivational Bollywood Hindi Song “Zinda, Hain Toh, Pyala, Poora Bhar Le – Bhaag Milkha Bhaag“)

Zinda, Hain Toh, Pyala, Poora Bhar Le
Kancha, Phoote, Chura, Kaanch Kar Le

Zindagi Ka Ye Ghada Le
Ek Saans Mein Chadha Le
Hichkiyon Mein Kya Hai Marna
Poora Mar Lee..

(Koyla Kaala Hai, Chattanon Ne Paala
Andar Kaala, Baahar Kaala
Par Saccha Hai Saala)- 2

Zinda, Hai Toh, Pyala, Poora Bhar Le
Kancha, Phoote, Chura, Kaanch Kar Le- 2

Uljhe Kyun Pairon Mein Ye Khwaab
Kadmon Se Resham Kheench De
Peeche Kuch Na Aage Ka, Hisaab
Iss Pal Ki Kyaari Seench De

Aag Zubaan Pe Rakh De
Phir Chot Ke Hoth Bhigaayenge
Ghaav Gungunayenge
Tere Dard Geet Bann Jaayenge

Zinda, Hai Toh, Pyala, Poora Bhar Le
Kancha, Phoote, Chura, Kaanch Kar Le

Zindagi Ka Ye Ghada Le
Ek Saans Mein Chadha Le
Hichkiyon Mein Kya Hai Marna
Poora Mar Lee..

(Koyla Kaala Hai
Chattanon Ne Paala
Andar Kaala, Baahar Kaala
Par Saccha Hai Saala)-4

Listen Live Streaming Song: Zinda Hain Toh – Bhaag Milkha Bhaag
—————-

कुछ और, Motivational/Inspirational Bollywood Hindi Gaane Hindi mein पढ़े, सुने और गाएं

नोट: NO COPYRIGHT CONTENT ALL CREDIT GOES TO ORIGINAL DISTRIBUTOR OF THIS VIDEO.

निवेदन: कृपया comments के माध्यम से यह बताएं कि “जिंदा, है तो, प्याला, पूरा भर ले कंचा, फूटे, चूरा, कांच कर ले” song of ” भाग मिल्खा भाग ” movie – in Hindi और ये POST आपको कैसी लगी अगर आपको यह पसंद आए तो दोस्तों के साथ जरुर साझा / share जरुर करें

Exit mobile version