Site icon AchhiBaatein.com

Koo App से पैसे कमाने के तरीके

Koo App से 12 तरीकों से पैसे कमाए

इस POST में हम आपको कू ऐप से पैसा कैसे कमाते हैं की जानकारी प्रदान करने वाले हैं।‌‌ जबसे इंडिया में बहुत सारी चाइनीस एप्लीकेशन को प्रतिबंधित किया गया है, तब से ही इंडिया में बहुत सारे ऑनलाइन पैसा कमाने वाला एप लॉन्च हो चुके हैं, उसी में एक लोकप्रिय ऐप है जिसका नाम कू एप्लीकेशन रखा गया है, जो कि मुख्य तौर पर भारत का ट्विटर कहा जाता है।

कू एप्लीकेशन का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर इंडियन यूजर के द्वारा किया जा रहा है और इसका प्रमोशन भी किया जा रहा है। इसके अलावा जब से लोगों को यह पता चला है कि कू ऐप से पैसा कमा सकते हैं, तब से और भी लोग कू ऐप के बारे में जानना चाहते हैं और वह यह भी जानना चाहते हैं कि आखिर कू ऐप क्या रियल पैसा देता है। आइए आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि कू ऐप से पैसा कैसे कमाएअथवाकूू एप से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाते हैं

कू ऐप से पैसा कैसे कमाए?

कू ऐप से पैसा कमाने के लिए सर्वप्रथम आपको कू एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने की आवश्यकता होगी। जो लोग एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल करते है, वो लोग पैसा कमाने वाला एप कू एप को गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।

वही जो लोग आईओएस मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं वह लोग ऑनलाइन मनी अर्निंग कू ऐप को अपने मोबाइल में एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके अलावा इंटरनेट से थर्ड पार्टी वेबसाइट से भी ऑनलाइन कमाई वाला कू ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल किया जा सकता है।

कू ऐप से ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका

हमने आगे आपको आर्टिकल में कू ऐप से ऑनलाइन पैसा कमाने का 11 तरीका बताया हुआ है। आपको जो तरीका अच्छा लगता है आप उस तरीके पर काम करना चालू कर सकते हैं और कू ऐप से ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं।

  1. कू एप पर प्रोडक्ट बेंचकर पैसा कैसे कमाए
  2. कू एप पर कोर्स बेच कर पैसा कैसे कमाए
  3. कू एप से ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजकर ब्लॉग से पैसा कैसे कमाए
  4. कू एप पर रोज चेक इन करके पैसा कैसे कमाए
  5. कू एप रेफर करके पैसा कमाने का तरीका
  6. कू ऐप से अफिलिएट मार्केटिंग करके ऑनलाइन पैसा कमाए
  7. कू एप पर स्पॉन्सरशिप करके ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए
  8. यूआरएल शार्टनर के द्वारा‌ कू एप्लीकेशन से पैसा कैसे कमाते हैं
  9. कू ऐप से सोशल मीडिया पर ट्रॉफिक भेजकर पैसा कैसे कमाते हैं
  10. कू एप से यूट्यूब पर ट्रॉफिक भेंजकर इनकम करें
  11. कू एप से ऐप डाउनलोड करवा कर पैसा कमाए
  12. कू एप अकाउंट बेचकर पैसा कमाए

 

1. कू एप पर प्रोडक्ट बेंचकर पैसा कैसे कमाए

अगर कू एप्लीकेशन पर आप को फॉलो करने वाले लोगों की संख्या अधिक हो गई है, तो इसका मतलब यह होता है कि लोग आपकी प्रोफाइल पर और आपकी पोस्ट पर भरोसा करते हैं। ऐसे में आप लोगों के भरोसे का सही लाभ लेते हुए इस एप्लीकेशन पर अपना खुद का आइटम बेच करके भी पैसा कमा सकते हैं।

आइटम बेचने के लिए सबसे पहले आपको अपने आइटम का एक बढ़िया सा पोस्टर बना लेना है और उसके बाद उसे अपने कू एप्लीकेशन के अकाउंट के माध्यम से पोस्ट कर देना है, साथ ही आइटम किस प्रकार से खरीदा जा सकता है, इसकी भी जानकारी देनी है।

इस प्रकार से अगर किसी व्यक्ति को आपके प्रोडक्ट में इंटरेस्ट होगा, तो वह आपसे संपर्क स्थापित करेगा और आपसे प्रोडक्ट की खरीदारी करेगा। इसके बाद आपको प्रोडक्ट पैक करके उस व्यक्ति के डिलीवरी एड्रेस पर सेंड कर देना है। आइटम डिलीवर होते ही आपका पैसा आपको निश्चित दिनों में प्राप्त हो जाता है।

2. कू एप पर कोर्स बेच कर पैसा कैसे कमाए

वर्तमान के समय में हर विद्यार्थी पढ़ाई में आगे बढ़ने के लिए विभिन्न प्रकार के कोर्स कर रहा है और कोर्स के माध्यम से वह काफी कुछ बातों को सीख रहा है। ऐसे में अगर आप किसी सब्जेक्ट में एक्सपर्ट है तो आप उस सब्जेक्ट का कोर्स बना करके उसे कू एप्लीकेशन के द्वारा बेच करके पैसा कमा सकते हैं।

जैसे की आप चाहे तो ब्लॉगिंग कैसे करें का पूरा कोर्स बना सकते हैं या फिर यूट्यूब वीडियो बनाकर पैसा कैसे कमाए इसके ऊपर भी अपना कोर्स बना सकते हैं। इसके अलावा आप गणित, साइंस जैसे सब्जेक्ट पर भी कोर्स बना करके उसकी बिक्री कर सकते हैं और तगड़ी इनकम कर सकते हैं।

इस प्रकार से पैसा कमाने में आपको ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं होती है। आपको सिर्फ एक बार अपना कोर्स बनाना होता है और उसी कोर्स की बिक्री आपको लगातार करनी होती है। आप अपने कोर्स को बेचने के लिए कितने रुपए चार्ज करेंगे यह आप ही तय कर सकते हैं।

अगर आपकी ऑडियंस मिडिल क्लास परिवारों से आती है तो आपको कोर्स की कीमत कम रखनी चाहिए और अगर ऑडियंस हाई क्लास फैमिली से आती है, तो आप अपने हिसाब से कोर्स की कीमत थोड़ी अधिक रख सकते हैं।

3. कू एप से ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजकर ब्लॉग से पैसा कैसे कमाए

आप इस बात से भलीभांति परिचित हैं कि अगर आप ब्लॉगिंग करते हैं तो ब्लॉगिंग से ज्यादा पैसा कमाने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर अधिक से अधिक ट्रैफिक लाने की आवश्यकता होती है। ट्रैफिक का मतलब विजिटर होता है। इस प्रकार से अगर आप अपने ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक लाकर ज्यादा इनकम करना चाहते हैं तो आपको कू एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए।

इस एप्लीकेशन से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक डाइवर्ट करने के लिए जब कभी भी आप कू एप्लीकेशन पर पोस्ट करें तो पोस्ट के आखिरी में अपने ब्लॉग का लिंक अवश्य ही डाल दें। ऐसा करने से अगर कोई व्यक्ति आपकी कू एप्लीकेशन पोस्ट को पढता है और उसे आपके ब्लॉग का लिंक दिखाई देता है तो वह हो सकता है कि ब्लॉग लिंक पर क्लिक करें और आपके ब्लॉग पर आ जाए।

अगर आपके ब्लॉग पर ऐडसेंस लगा हुआ होता है तो इस प्रकार से आप की कमाई काफी ज्यादा पहले के मुकाबले में होने लगती है, साथ ही आपके ब्लॉग पर आने वाले विजिटर की संख्या में भी इजाफा होता है। यह सभी विजिटर ऑर्गेनिक होते हैं, जो ब्लॉग की तरक्की के लिए अच्छे माने जाते हैं। अगर आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज कर पैसे कमाने में रुचि नहीं रखते हैं तो आप दूसरे ब्लॉग का प्रमोशन कू एप्लीकेशन के द्वारा करके भी पैसा कमा सकते हैं।

4. कू एप पर रोज चेक इन करके पैसा कैसे कमाए

रोजाना जब आप एप्लीकेशन पर चेक इन करते हैं तो आपको सिक्का मिलता है, जिसे आप सरलता से रीडिम कर सकते हैं। आप जब पहली बार इस एप्लीकेशन में लॉगिन करते हैं और थोड़े समय तक इसका इस्तेमाल करते हैं तो 100 सिक्का आपको प्राप्त होता है।

दूसरे दिन आपको 200 सिक्का और तीसरे दिन 300 कॉइन आपको हासिल हो जाते हैं। इस प्रकार से हर रोजाना 100 सिक्का आप के बढ़ते जाते हैं। हालांकि सिक्का पाने के लिए आपको एक निश्चित समय 2 मिनट से लेकर के 10 मिनट तक एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने की आवश्यकता होती है।

5. कू एप रेफर करके पैसा कमाने का तरीका

यह एप्लीकेशन आपको हर सफल रेफरल पर 1000 सिक्का प्रदान करती है। इस प्रकार से आप एप्लीकेशन के द्वारा कमाई करने के लिए इसके रेफरल प्रोग्राम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

रेफरल प्रोग्राम के तहत आपको इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके अकाउंट बनाना होता है और उसके बाद एप्लीकेशन के रेफरल लिंक को आपको व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर, टेलीग्राम इत्यादि सोशल मीडिया पर शेयर करना होता है।

अगर आपके रेफरल लिंक पर क्लिक किया जाता है और एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इस पर किसी अन्य यूजर के द्वारा अकाउंट बनाया जाता है, तो आपको एक सफल रेफरल के पीछे 1000 सिक्का प्राप्त हो जाता है।

इस प्रकार से अगर आप रोजाना पांच लोगों को भी सही प्रकार से रेफर कर लेते हैं तो आपकी रेफरल से रोजाना की इनकम 5000 सिक्का हो जाती है। आप इकट्ठा हुए कोइन का इस्तेमाल वाउचर की खरीदारी करने के लिए कर सकते हैं।

6. कू ऐप से अफिलिएट मार्केटिंग करके ऑनलाइन पैसा कमाए

कू एप्लीकेशन के द्वारा ऑनलाइन मार्केटिंग करके पैसे कमाने के लिए सर्वप्रथम आपको लोकप्रिय एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम ज्वाइन कर लेना है। जैसे कि Amazon, Flipkart, Godaddy, Bluehost, Meesho इत्यादि।

इसके बाद आपको एफिलिएट लिंक को‌ कू एप्लीकेशन में अपनी पोस्ट में डाल देना है, साथ ही सर्विस अथवा आइटम के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी भी देनी है और उसके बाद पोस्ट कर देना है। अब किसी व्यक्ति को अगर आवश्यकता होगी तो वह आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करेगा और संबंधित वेबसाइट पर चला जाएगा और वहां से आइटम या फिर सर्विस की खरीदारी कर लेगा।

जिसके बाद आपको सर्विस अथवा आइटम का कमीशन संबंधित एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम के वॉलेट में मिल जाएगा। इस प्रकार से आप काफी अधिक पैसा कू एप्लीकेशन से एफिलिएट मार्केटिंग करके कमा सकते हैं।

7. कू एप पर स्पॉन्सरशिप करके ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए

स्पॉन्सरशिप से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको कू एप्लीकेशन पर अपने फॉलोवर की संख्या में इजाफा करना होगा, क्योंकि जब आपके फालोवर की संख्या अधिक होगी तभी आपको अलग-अलग कंपनी और लोगों के द्वारा स्पॉन्सरशिप दी जाएगी। स्पॉन्सरशिप के अंतर्गत आपको किसी कंपनी, एप्लीकेशन, वेबसाइट या फिर आइटम अथवा सर्विस का प्रचार प्रसार अपनी आईडी के माध्यम से करना होता है।

यह काम करवाने के लिए कंपनियां खुद आपसे संपर्क स्थापित करती हैं और आपसे अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए कहती हैं और इसके बदले में आपको अच्छा खासा अमाउंट भी देती है। अमाउंट पाने के बाद आपको बस उन कंपनी की सर्विस अथवा आइटम को अपने कू एप्लीकेशन के अकाउंट के माध्यम से प्रमोट करना होता है, तो देखा कितना आसान है कू एप्लीकेशन से स्पॉन्सरशिप के माध्यम से पैसा कमाना।

8. URL शार्टनर के द्वारा‌ कू एप्लीकेशन से पैसा कैसे कमाते हैं

यूआरएल शार्टनिंग के अंतर्गत कंटेंट के लिंक को कॉपी कर लेना होता है और उसके बाद आपको यूआरएल छोटा करके पैसा कमाने का मौका देने वाली वेबसाइट पर आना होता है और वहां पर निश्चित बॉक्स में आपने जो लिंक कॉपी किया हुआ है, उसे दर्ज कर देना होता है। ऐसा करने से वेबसाइट के द्वारा आपके द्वारा दर्ज किए गए लिंक को छोटा कर दिया जाता है।

अब आपको स्क्रीन पर जो लिंक दिखाई दे रहा है, उसे कॉपी करना होता है और उसे अपने कू एप्लीकेशन में पोस्ट में डाल देना होता है और उसके बाद पोस्ट पब्लिश कर देनी होती है।

पोस्ट पब्लिश करने के बाद जब कोई विजिटर उस लिंक पर क्लिक करेगा तो मुख्य कंटेंट खुलने से पहले उसे 5 सेकंड की एडवर्टाइजमेंट दिखाई देती है और उसके बाद ही वह मुख्य कंटेंट पर जाता है। इस प्रकार से जो एडवर्टाइजमेंट दिखाई देती है, उसी से आपकी इनकम होती है।

9. कू ऐप से सोशल मीडिया पर ट्रॉफिक भेजकर पैसा कैसे कमाते हैं

अगर आप फेसबुक, व्हाट्सएप, लिंकडइन, टेलीग्राम, टि्वटर, इंस्टाग्राम इत्यादि सोशल मीडिया एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं और इनके माध्यम से किसी भी प्रकार से पैसा कमाते हैं तो अपनी कमाई के आंकड़े को पहले से भी ज्यादा करने के लिए आप कू एप्लीकेशन का इस्तेमाल ट्रैफिक पाने के लिए कर सकते हैं।

इसके लिए बस आपको अपने कू एप्लीकेशन के यूजर को अपने सोशल मीडिया पर डाइवर्ट करने की आवश्यकता होती है। इसके बाद आप दूसरी सोशल मीडिया से जिस प्रकार से पैसा कमाते हैं उस प्रकार से आप पैसा कमा सकते हैं। जैसे कि बहुत सारे लोग सोशल मीडिया से एफिलिएट मार्केटिंग, रेफरल के द्वारा, ब्रांड प्रमोशन के द्वारा, फोटो की बिक्री कर के और एडवर्टाइजमेंट के माध्यम से पैसा कमाते हैं।

10. कू एप से यूट्यूब पर ट्रॉफिक भेंजकर इनकम करें

यूट्यूब से कमाई करने के लिए लोग यूट्यूब पर चैनल बनाते हैं और अपने यूट्यूब चैनल पर मोनेटाइजेशन भी चालू करवा लेते हैं, परंतु विजिटर अधिक ना आने की वजह से उनकी कमाई कम होती है, परंतु अब आप कू एप्लीकेशन के द्वारा अपने यूट्यूब चैनल पर भी ट्रैफिक डायवर्ट कर सकते हैं और यहां से तगड़ा पैसा कमाने में सफल हो सकते हैं।

इसके लिए करना आपको यह है कि सबसे पहले आपको कू एप्लीकेशन ओपन करना है और अच्छे-अच्छे पोस्ट करके आपको अधिक से अधिक फालोवर अपने कू एप्लीकेशन अकाउंट पर प्राप्त कर लेने हैं। अधिक फोलोवर हो जाने के बाद आपको अपने कू अकाउंट से पोस्ट करनी है और पोस्ट के नीचे आपको यूट्यूब चैनल का लिंक भी देना है।

इससे व्यक्ति आपके यूट्यूब चैनल के लिंक पर क्लिक करके यूट्यूब चैनल पर आते हैं और वहां पर एडवर्टाइजमेंट देखते हैं, जिससे आपकी यूट्यूब से कमाई पहले के मुकाबले में काफी ज्यादा होने लगती है, तो देखा आपने किस प्रकार से कू एप्लीकेशन यूट्यूब से कमाई करने में आपके लिए बहुत ही सहायक साबित हो रहा है।

11. कू एप से ऐप डाउनलोड करवा कर पैसा कमाए

इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी एप्लीकेशन है जिनके द्वारा रेफरल प्रोग्राम चलाया जाता है। आप ऐसी एप्लीकेशन के रेफरल लिंक को अपने कू एप्लीकेशन अकाउंट के माध्यम से पोस्ट कर सकते हैं।

अगर पोस्ट किए गए रेफरल लिंक पर क्लिक करके कोई व्यक्ति एप्लीकेशन को डाउनलोड करता है और उस पर अकाउंट बनाता है तो आपको निश्चित मात्रा में पैसे प्राप्त होते हैं। फोन पे जैसी एप्लीकेशन के रेफरल प्रोग्राम के माध्यम से आप प्रति सक्सेसफुल रेफरल पर ₹100 तक की कमाई कर सकते हैं।

12. कू एप अकाउंट बेचकर पैसा कमाए

ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं जिनके कू एप्लीकेशन के अकाउंट पर अच्छे खासे फोलोवर हो जाते हैं परंतु किसी कारण की वजह से वह अब‌ वह‌ कू एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं।

ऐसे में अगर आपके कू एप्लीकेशन अकाउंट पर भी अच्छे फालोवर हो गए हैं तो अब आप अपने कू एप अकाउंट को बेच करके भी पैसा कमा सकते हैं। आप अपने अकाउंट को बेचने के बदले में कितना पैसा लेंगे, यह आपके ऊपर ही डिपेंड करता है।

कू ऐप डाउनलोड कैसे करें?

Koo App Download करने के लिए सर्वप्रथम एंड्रॉयड मोबाइल वाले गूगल प्ले स्टोर पर चले जाएं और सर्च बॉक्स पर क्लिक करें। इसके पश्चात कू ऐप डाउनलोड लिखे और सर्च करें। अब आपकी स्क्रीन पर कू एप्लीकेशन आ जाएगी। अब इंस्टॉल बटन पर क्लिक कर दें। इस प्रकार से थोड़ी ही देर में एंड्रॉयड डिवाइस कू ऐप डाउनलोड हो जाएगी। आईफोन वाले यूजर एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से सर्च करके अपने आई फोन में कू ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं।

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?

मोबाइल से पैसा कमाने के लिए आप निम्न काम कर सकते हैं।

₹1000 रोज कैसे कमाए?

रोजाना ₹1000 कमाने के लिए आप आर्टिकल लिखने का काम कर सकते हैं। हिंदी कंटेंट राइटर को प्रति 1000 शब्दों पर ₹100 कम से कम मिलते हैं। इस प्रकार से रोजाना 10 आर्टिकल लिखकर आप ₹1000 कमा सकते हैं, वही इंट्राडे ट्रेडिंग करके आप रोजाना 1000 अथवा उससे भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा आप एफिलिएट मार्केटिंग करके भी रोजाना ₹1000 की कमाई करने में सफल हो सकते हैं। ब्लॉगिंग करके और ब्लॉगिंग में सफल होकर के भी आपकी दैनिक इनकम ₹1000 और उससे ज्यादा हो सकती है।

ऑनलाइन रुपए कैसे कमाए?

ऑनलाइन रुपए कमाने के लिए निम्न काम आप कर सकते हैं।

₹100 रोज कैसे कमाए?

रोजाना ₹100 की कमाई करने के कुछ प्रमुख तरीके नीचे दिए गए हैं।

डेली पैसे कैसे कमाए?

डेली पैसे कमाने का तरीका नीचे दिया गया है।

पैसा से पैसा कमाने का तरीका

पैसा से पैसा कमाने का तरीका नीचे आपको बताया गया है।

कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका

ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो बहुत ही कम समय में अधिक से अधिक रुपए की कमाई करना चाहते हैं। ऐसे में नीचे हम आपको कुछ ऐसे काम के नाम बता रहे हैं जिसके माध्यम से कम समय में ज्यादा पैसा कमाया जाना पॉसिबल है।

FAQ.

  1. क्या हम कू ऐप से पैसे कमा सकते हैं?
    ANS. जी हां! आप कू ऐप से पैसा कमा सकते हैं।
  2. कु पर कितने पैसे कमा सकते हैं?
    ANS. आप यहां से अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं
  3. टिक्की एप से पैसे कैसे कमाए?
    ANS. ब्रांड प्रमोशन, स्पॉन्सर पोस्ट, खुद का आइटम बेच कर, अपने टिक्की अकाउंट को बेचकर पैसा कमा सकते हैं।
  4. भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?
    ANS. Dream11, Mpl, Winzo, Zupee, Ludo Supreme, Vision 11 भारत में नंबर वन पैसा कमाने वाला ऐप है।
  5. पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा कौन सा है?
    ANS. रेस्टोरेंट्स का बिजनेस, कैटरिंग बिजनेस, गेम पार्लर, चाय की दुकान का बिजनेस, ब्लॉगिंग का बिजनेस, यूट्यूब वीडियो का बिजनेस सबसे अच्छा धंधा है।

Conclusion

तो साथियों इस लेख को पढ़ने के बाद आपको इस मेड इन इंडिया एप koo के बारे में विस्तार से जानकारी मिल गई होगी। लेख के संबध में आपका कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछें साथ ही जानकारी को शेयर भी कर दें।

Exit mobile version