Site icon AchhiBaatein.com

eBook से पैसे कैसे कमाए ~ Online पैसे कमाने का आसान तरीका

स्टेप बाय स्टेप गाइड ~ eBook से पैसे कैसे कमायें

दोस्तों अगर आप इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके सर्च करेंगे। तो उन तरीकों में आप को E Book का भी नाम देखने को मिलेगा। क्योंकि ई बुक Online पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक माना जाता है।

और सबसे अच्छी बात ये है की इस तरीके से‌ पैसे कमाने के लिए लोगों को ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। उन्हें जिस भी विषय में Interest होता है, वो उस बारे में Research करके Docs file में उस Topic पर Book लिख देते हैं।

फिर उस Ebook को Online product selling platform में पब्लिश करके पैसे कमाना शुरू कर देते हैं। ‌अगर आपको भी लिखने का शौक है और आप भी e-book लिखकर पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं?

तो इस आर्टिकल में मैंने आपको Ebook se paise kaise kamaye ? इस बारे में डिटेल जानकारी शेयर की है।

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको e-Book बनाने से लेकर उसे बेचने तक और उससे पैसे कमाने के सारे तरीके पता चल जाएंगे। इसीलिए इस आर्टिकल में शेयर की गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें। ‌

Ebook क्या हैं ?

Ebook, भी एक तरह की किताब ही होती हैं। लेकिन ये बुक Physical नही बल्कि Digital form में मौजुद होती है इसीलिए इस बुक को Electronic book भी कहते हैं। Normal book और ebook में कोई खास अंतर नहीं होता है।

जिस तरह से Normal book में कोई भी विषय (Subject) चुनकर उस पर लिखा जा सकता है। ठीक उसी तरह  से e-book पर भी आप कुछ भी लिख सकते हैं। Ebook, आज की इस टेक्नोलॉजी की बहुत बड़ी देन है। क्योंकि ebook digital format में होता हैं, इसीलिए आप इस ज्ञान का भंडार को अपने फोन में या लैपटॉप में लेकर हर समय घूम सकते हैं।

और अगर आपको लिखने का शौक है। तो यकीन मानिए आप उन लेखकों से ज्यादा नसीब वाले हैं जो  Hardcopy वाली किताबी लिखते थे। क्योंकि ebook को ना सिर्फ लिखना और Publish करना आसान हैं। बल्कि इसे Promote करके बेचना भी बहुत आसान है।

Ebook से पैसे कैसे कमाएं ?

Ebook से पैसे कमाना काफी ज्यादा आसान है। क्योंकि Ebook से आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको भी Ebook से पैसा कमाना है, तो आप नीचे मैंने आपको ही बुक से पैसे कमाने के काफी बेहतरीन तरीकों के बारे में बताया है।

Ebook बेचकर पैसे कमाए

Ebook से पैसे कमाने के जितने भी तरीके हैं उन सभी तरीकों में Ebook बेचकर पैसे कमाना सबसे Best माना जाता है। इस तरीके से ई बुक से पैसे कमाने के लिए आपको किताब लिखने के बाद उसे Online platform पर डालना पड़ता है।

जब आप अपने ही बुक को किसी प्लेटफार्म में डालें, इस दौरान आपको ध्यान रखना है कि शुरुआत में आपको अपने ही बुक की कीमत कम रखनी है। अगर आप ऐसा सोच रहे हैं की Ebook को इतनी कम कीमत पर बेचकर आप इससे पैसे कैसे कमाएंगे।‌

तो आपको इस तरह से सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि जब बहुत सारे लोग आपके ebook को खरीदते हैं तो आपको फायदा अपने आप ही हो जाता है। ‌इसीलिए आपको ebook की कीमत पर नहीं बल्कि उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को बेचने पर ध्यान देना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से आप के ई बुक ज्यादा बिकेंगे और आप ebook बेचकर प्रॉफिट कमा पाएंगे।

Ebook के द्वारा Affiliate marketing करके पैसे कमाएं

अगर आप ऐसा सोच रहे हैं की Ebook में सिर्फ कहानी या फिर किसी खास विषय पर लिखा जाता है। तो ऐसा नहीं है, Ebook में आप किसी भी विषय पर लिख सकते है। और जिस विषय पर आप लिख रहे हैं आप उसमें किसी प्रोडक्ट की जानकारी देकर अपने ऑडियंस को इस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए कह कहते हैं।

जैसे मान लीजिए आप ने Blog kaise banaye ? इस विषय पर Ebook लिखा है। तो आप अपने Ebook में Domain और hosting के बारे में बताते हुए किसी होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी की Affiliate link शेयर कर सकते हैं।

ऐसा करने से आपको फायदा ये होगा की जब लोग आपकी Ebook को खरीदेंगे और उसे पढ़ेंगे। तो वहां जब उन्हें Hosting provider की Affiliate link देखने को मिलेगी। तब बहुत ज्यादा Chance होंगे की वो अपना ब्लॉग बनाने के लिए आपके द्वारा शेयर किए गए होस्टिंग प्रोवाइडर से होस्टिंग सर्विस लेंगे।

और जब लोग आपके द्वारा शेयर किए गए affiliate link पर क्लिक करके कोई प्रोडक्ट खरीदेंगे। तो आपको affiliate program चलाने वाली कंपनी की तरफ से commission दिया जाएगा।

खुद का प्रोडक्ट eBook के द्वारा बेचें

अगर आप किसी ऐसे विषय पर अपना eBook लिख रहे हैं। जिसमें आपको अलग-अलग प्रोडक्ट के बारे में बताने की जरूरत पढ़ रही है। तो आप उसमें खुद का प्रोडक्ट भी Promote करके बेच सकते हैं।

जैसे मान लीजिए आप ने सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के बारे में ebook तैयार किया है। जिसमें आपने सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट से जुड़ी सारी जानकारी शेयर की है। ‌ऐसे में लोगों से और पैसे कमाने के लिए आप अपने ebook में उन्हें अपने Software development course के बारे में बता सकते हैं और उन्हें अच्छा ऑफर दे सकते हैं।

ऐसा करने से लोगों का आपके ऊपर Trust बढ़ेगा और बहुत ज्यादा चांस होंगे की वो ebook पढ़कर आपके प्रोडक्ट को भी खरीद लें। तो इन तरीकों से आप बड़ी आसानी से eBook का इस्तेमाल करके अपने Readers को अलग-अलग चीजें बेच सकते है। और eBook से ही काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Ebook से पैसे कैसे कमाएं ? step by step guide

इस बात में कोई शक नहीं है की ऊपर बताए गए

तरीके से आप Ebook से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन पैसे कमाने के लिए Ebook तैयार करना, उतना भी आसान काम नहीं है जितना आपको लग रहा है।

ऐसा Ebook लिखना जिसे बहुत सारे लोग खरीदें अपने आप में ही काफी मुश्किल काम है। इसके लिए आपको कुछ Steps फॉलो करने पड़ते हैं। तब जाकर आप कहीं Best selling ebook लिख पाते हैं।

1. Topic का चुनाव करें

एक अच्छा पैसे कमाने वाला Ebook लिखने के लिए आपको सबसे पहले अपने Ebook का एक Topic select करना होगा। ध्यान रहे आपको किसी ऐसे विषय पर ebook लिखना चाहिए!

जिसमें आपका Interest हो, या फिर जिस विषय में आप सबसे ज्यादा जानते हो। आप अपने पसंद के किसी भी टॉपिक पर लिख सकते हैं।

2. Research और content organize करे

Topic सिलेक्ट हो जाने के बाद आपको उस टॉपिक के बारे में और जानकारी निकालनी पड़ेगी।‌ इसके बाद आपको अपना समय Research करने और अपने Content को organised करने पर देना होगा।

क्योंकि book लिखने के लिए ये बहुत ही जरूरी काम होता है। जब आप पहले से ही अपने बुक के Source of information खोज लेते हैं। तो उसके बाद आप जब किताब लिखने के लिए बैठते हैं। तब आपको किताब लिखने में कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि आपके पास सारी जानकारी पहले से ही मौजूद होगी। ‌

3. Ebook लिखें

Ebook के Topic का चुनाव करने और Content research कर लेने के बाद आपको Ebook पर काम करना शुरू करना होता है यानी की आप को Ebook लिखना है।

ध्यान रहे आप चाहे जिस भी भाषा में Ebook लिखें, आपको अपने Ebook को Reader friendly language में लिखना चाहिए। क्योंकि इससे लोगों को ebook‌ पढ़ने का मन करता है‌ और वो ebook को पूरा पढ़ पाते हैं।‌

4. Edit और proofread करें

Ebook लिख लेने के बाद आप का काम बस यहीं खत्म नहीं होता। बल्कि Ebook लिखकर पूरा कर लेने के बाद आपको Ebook को एडिट करना पड़ेगा। कई बार ऐसा होता है की बहुत ध्यान से लिखने के बाद भी Grammar और Spellings की समस्या आ ही जाती है।

इसीलिए अपने Ebook को final करने से पहले आप  को एक बार अपनी बुक को पढ़ना चाहिए और देखना चाहिए की उसमें किसी तरह की कोई गलती तो नहीं है। Ebook को अच्छे से चेक करने के बाद ही आपको इसे पब्लिक करना चाहिए।

5. अपने Ebook को Design और format कीजिए

Ebook को अच्छे से चेक कर लेने के बाद आपको अपने Ebook को Final Touch देना होगा यानी कि उसमें आपको अपने Design करना होगा ताकि आप की जो किताब है, वो खूबसूरत लगें। Ebook को  Attractive बनाने के लिए आप को उसमे Formatting करनी पड़ेगी।

इससे दो फायदे हैं – पहला ऐसा करने से आपकी किताब खूबसूरत दिखेगी और दूसरा लोगों के लिए आपकी किताब पढ़ना आसान हो जाएगा। क्योंकि आपने ebook में अच्छे headings सब कुछ का अच्छे से Use किया हैं। ‌

6. Ebook publish कीजिए

जब आपकी Ebook ready हो जाएगी तो आप उसे Publish कर सकते हैं। आप अपने ebook को Amazon Kindle Direct Publishing, Apple Books, Google Play Books, और Smashwords जैसे किसी भी प्लेटफार्म पर publish कर दीजिए।

7. Promotion कीजिए

Ebook publish कर देने का मतलब ये बिल्कुल नहीं है की आप की ebook अब बिकने लगेगी। अगर आपको अपने ebook को अधिकतर लोगों तक पहुंचाना है। तो आपको उसके लिए Promotion करना पड़ेगा। नीचे मैंने आपको eBook promote करने का तरीका बताया है‌।‌ तो आप उसे फॉलो करके ebook promote करके उसे ज्यादा लोगों को बेच सकते हैं।

Ebook का promotion कहां करे ?

जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया, अगर आप किसी विषय पर कोई Ebook लिख भी देते है। तब भी उसे तब तक कोई नहीं खरीदेगा, जब तक की आप उसे promote नहीं करते।

जब आप दूसरों के सामने अपने ebook को Promote करेंगे, तो आप के ebook की Sales बढ़ जाएगी। और आप ebook बेचकर बहुत अच्छा कमा पाएंगे। अगर आप को ebook को प्रमोट करना है, तो आप नीचे बताएं गए तरीके से ebook को promot कर सकते है –

1. YouTube channel create करके

आपने देखा होगा बहुत से ऐसे यूट्यूबर हैं, जो अपनी Audience को ebook, course बेचते हैं। वो अपने videos के जरिए अपने Product को Promote करते हैं। जिसकी वजह से लोगों को लगता है कि  Video की तरह उनके Product भी बहुत अच्छी होंगे और उनके काम आयेंगे।

इसीलिए वो फिर उनके Product को भी खरीद लेते हैं। YouTube पर Coolmitra नाम से एक चैनल हैं! जो अपने videos के जरिए अपने ebook को प्रमोट करता है और लाखों लोगों को अपनी ebook बेचता है। ऐसे में अगर आप चाहें तो दूसरों की तरह आप भी अपना युटुब चैनल बनाकर अपने Audience ebook बेच सकते हैं।

2. ब्लॉग बनाकर

Ebook promote करने के लिए ब्लॉग भी YouTube के तरह ही एक बहुत ही अच्छा माध्यम है। ‌आपको जिस विषय में Interest हैं। आप उस विषय में Domain और Hosting लेकर WordPress पर ब्लॉग बना सकते है और अपने ब्लॉग पर लगातार Content डाल सकते हैं।

लगातार ब्लॉग पर काम करने से आप के ब्लॉग में Organic traffic बढ़ेगी। जो आप के Loyal customer होंगे, उन्हें आप अपनी ebook बेच सकते हैं। ध्यान रहे आपको उसी विषय पर Blog बनाना है जिस विषय पर आप ने ebook लिखा हैं या फिर आगे लिखेंगे।

3. Social media में account बनाकर

आज के समय में सोशल मीडिया के द्वारा किसी भी चीज को प्रमोट किया जा सकता है, eBook तो फिर भी बहुत छोटी सी चीज है। अगर आपको अपने ebook को जल्दी promote करके उससे पैसे कमाना है। तो आपको सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाना चाहिए।

फिर Social media में Active रहकर आप अपने Followers बढ़ा सकते है। और जब आप के पास अच्छी खासे Followers हो जाए, तब आप को अपने ebook को Promote करना है। E book promote करने के लिए आप को Facebook, Instagram, Twitter जैसे platform पर account बनाना पड़ेगा।

4. Paid Ads चलाकर

यहां जो मैने आप को 3 तरीके बताएं है। वो ebook promote करने के Organic तरीके हैं, जिसमे पहले आप को अपना Audience base बनाना पड़ता है और फिर ebook promote करना पड़ता हैं। जिसमें कई बार बहुत ज्यादा समय भी लग जाता हैं।

ऐसे में अगर आप को जल्दी से अपने ebook को बेचकर पैसे कमाना है तो आप इन तरीकों को फॉलो ना करके, Paid ads भी चला सकता है। इससे आप को ज्यादा जल्दी रिजल्ट मिलेगा और आप एक-दो दिन में ही अपने ebooks बेचना शुरू कर देंगे।

Ebook को कहां बेचे ?

Ebook बना लेने के बाद अक्सर लोगों के मन में ये सवाल आता है कि अपने ebook को कहां बेचे? अगर Ebook के बारे में इतना कुछ जानने के बाद आप के मन में भी यही सवाल है। तो परेशान होने की जरूरत नहीं है! नीचे मैंने आपको दो जगह बताए हैं जहां आप ebook बनाने के बाद उसे बेच सकते हैं –

1. Instamojo पर

Instamojo, डिजिटल प्रोडक्ट बेचने के लिए एक शानदार प्लेटफार्म माना जाता है। क्योंकि इस प्लेटफार्म पर कोई भी अपना eCommerce Store बनाकर अपने प्रोडक्ट को पैसा शुरू कर सकता है। चाहे आपको टेक्निकल चीजों की समझ हो या ना हो  आप फिर भी 10 मिनट से कम समय में इसमें अकाउंट बना सकते हैं।

Ebook बेचने की अगर मैं बात करूं तो Instamojo से अच्छा कोई दूसरा प्लेटफार्म हो ही नहीं सकता हैं। Instamojo में आप को Payment Gateway मिलता हैं!

जिसके जरिए आप आप Ebook बेचने के बाद पैसों को आसानी से अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं। Instamojo पर अगर आपको ही प्रोडक्ट Sale करते हैं, तो आपको हर बिक्री का 2% + ₹3 कमीशन उन्हे देना पड़ता है।

2. Amazon Kindle

आप चाहे तो आप अपने ईबुक को Amazon Kindle पर भी बेच सकते हैं। इस प्लेटफार्म की सबसे अच्छी बात ये है की अगर आप अपने ebook को यहां पर बेचते हैं। तो Amazon भी आपको अपने ebook को promote करने में मदद करेगा।

Amazon Kindle पर आप अपनी जो ebooks publish करते हैं उसे कोई भी खरीद कर पढ़ सकता हैं। Amazon Kindle पर ebook बेचने के लिए आपको सिर्फ sign up करके उसमे अपना अकाउंट बनाना पड़ता है। फिर उसके बाद आप यहां अपना ईबुक publish करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

FAQ

  1. ईबुक कितना पैसा कमाते हैं?
    ईबुक से आप कितना पैसा कमाते हैं, वो पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है। क्योंकि जहां ईबुक बेचकर कुछ लोग हजार कभी नहीं कमा पाते हैं, तो वहीं कुछ लोग लाखों कमाते हैं।
  2. क्या लोग सच में ebooks खरीदते हैं?
    जी बिल्कुल, लोग सच में ebooks खरीदते हैं।‌ आज के समय में ज्यादातर लोग ebooks खरीदना ही पसंद करते हैं।
  3. क्या आप ईबुक पर पैसा कमा सकते हैं?
    हां, आप ईबुक पर पैसा कमा सकते हैं। Ebook से पैसे कमाना ऑनलाइन पैसे कमाने के अच्छे तरीकों में से एक है।
  4. ईबुक कब तक बेचना चाहिए?
    Ebook बेचने की कोई limitation नहीं है! आप जब चाहे, जितने समय तक चाहे उतने समय तक ईबुक बेच सकते हैं।
  5. 10000 शब्द की ईबुक कितने पेज की होती है?
    10000 शब्दों की ईबुक 20 से 40 पेज की होती हैं।
  6. ईबुक्स की कीमत कितनी है?
    सभी Ebook की कीमत अलग अलग होती हैं! किसी  ebook की कीमत 19 रुपए होती है, तो किसी ebook की कीमत 50, तो किसी की 100, 150, 200, 500 रुपए भी होते हैं।

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे कि Ebook se paise Kaise kamaye ? इस आर्टिकल में आप को Ebook से पैसे कमाने से जुड़ी जितनी भी बातें हैं, वो सभी बातें मैंने सरल शब्दों में बताया हैं।

ऐसे में अगर आपने इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़ा  है, तो अब आपको इस बारे में सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस आर्टिकल में मैंने आपको जो बातें बताई हैं! वो बातें अगर आपको अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

Exit mobile version