AchhiBaatein.com

Shopsy app शॉप्सी ऐप से पैसे कमाना हैं आसान

दोस्तों क्या आप ने Reselling business का नाम सुना है ? आजकल Reselling business बहुत ही तेजी से पॉपुलर हो रहा है और लाखों लोग इस बिजनेस से जुड़कर काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं।

अगर आप भी Reselling busines करना चाहते हैं, तो आपके लिए Shopsy एक अच्छा एप्लीकेशन साबित हो सकता है। ‌

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Shopsy app se paise kaise kamaye ? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। क्योंकि इस आर्टिकल में हमने आपको Shopsy app se paise kaise kamaye ? इस बारे में detail जानकारी शेयर की है।

Shopsy App क्या है ?

Shopsy, एक ऑनलाइन शॉपिंग एप्लीकेशन हैं। Shopsy reselling business model पर काम करता है। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके पैसे कमाने के लिए आपको इस एप्लीकेशन में बेचे जाने वाले प्रोडक्ट को अपने व्हाट्सएप पर या फिर दूसरे सोशल मीडिया पर प्रमोट करना होता है। ‌

आपके प्रोडक्ट प्रमोट करने पर जब लोग उन प्रोडक्ट को खरीदने में इंटरेस्ट लेते हैं। और आप को उन प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए कहते हैं‌। ऐसे में जब आप अपनी आईडी से किसी व्यक्ति की शॉपिंग करते हैं तो इससे आपको कमीशन मिलता है।

ये एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसमें आपको पैसे इन्वेस्ट किए बिना ही काफी अच्छे पैसे कमाने के मौके मिलते हैं। अगर आपको पैसे कमाने की इच्छा है, तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। ‌

ये एप्लीकेशन बहुत हद तक Meesho जैसा ही काम करता है लेकिन ये उसे बेहतर है क्योंकि इसमें ज्यादा अच्छी क्वालिटी वाले प्रोडक्ट दिए जाते हैं। ‌ पर ये company Flipkart के अंदर चलता है।

Shopsy App डाउनलोड कैसे करें ?

अगर आप Shopsy App पर काम करके पैसे कमाना चाहते हैं। तो उसके लिए आपको इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा –

  1. आपको सबसे पहले Play store पर जाना है और वहां Shopsy App लिखकर सर्च कर देना हैं।
    क्या Shopsy से पैसे कमाए जा सकते है
  2. सर्च करने पर ये एप्लीकेशन आपके सामने आ जाएगा।
  3. तो आपको यहां पर दिखाई दे रहे Install के बटन पर क्लिक कर देना हैं।

इस बटन पर क्लिक कर देने के बाद Shopsy App आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा, जिसके बाद आप इसका इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं।

Shopsy App में अकाउंट कैसे बनाएं ?

Shopsy App में अकाउंट बनाना काफी ज्यादा आसान है आप Shopsy में अपने मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन कर सकते हैं। नीचे मैंने आपको स्टेप्स दिखा दिया है, तो आप उसे follow कर सकते हैं –

  1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाकर Shopsy App को Install करना पड़ेगा।
    उसके बाद आप इस एप्लीकेशन को ओपन कर लीजिए।
  2. App open कर लेने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालने के लिए कहा जाएगा। तो आपको यहां पर अपना मोबाइल नंबर डाल देना है और उसके बाद नीचे दिखाई दे रहे Continue के बटन पर क्लिक कर देना है।

    इस बटन पर क्लिक कर देने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा। यहां पर आपको ओटीपी डालने के लिए कहां जाएगा तो आप यहां ओटीपी डाल दीजिए और फिर Submit बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  3. OTP verify हो जाने के बाद आपके सामने इस एप्लीकेशन का Main page open हो जाएगा।

इतना कर लेने के बाद आप पैसे कमाने के लिए तैयार है। आप नीचे बताए गए पैसे कमाने के तरीकों का इस्तेमाल कीजिए और पैसे कमाइए।

Shopsy App‌ कैसे काम करता है ?

Shopsy App से भी बाकी Reselling App जैसे Meesho, Shop 101 के तरह ही काम करता है। इस App से अगर आपको पैसे कमाने है, तो आपको प्रोडक्ट को दूसरों के साथ शेयर करना होगा। जिन लोगों को आपने Product शेयर किया है।

अगर वो लोग आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीद लेते हैं तो आपको कमीशन मिलेगा। इस एप्लीकेशन में अकाउंट बना लेने के बाद आपको सिर्फ अपना प्रोडक्ट का चुनाव करना पड़ता है। उसके बाद आप अपने Selected product को कस्टमर के साथ शेयर कर सकते हैं।

Shopsy App के फायदे क्या है ?

सभी ऑनलाइन शॉपिंग एप्लीकेशन में Shopsy को आप सबसे अच्छा मान सकते हैं। क्योंकि इस एप्लीकेशन में आपको न सिर्फ कम कीमत पर अच्छी क्वालिटी वाले प्रोडक्ट खरीदने को मिलते हैं।

बल्कि इस एप्लीकेशन का Use करके आप अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं। लेकिन इसके अलावा भी इस एप्लीकेशन में कुछ फायदे हैं, जो आपको जरूर जाना चाहिए –

  1. इस एप्लीकेशन में आपको शॉपिंग करने पर अधिकतर Free delivery मिलती है।
  2. Shopsy में product के ऊपर भारी डिस्काउंट होने के बाद भी उनमें अलग से Coupon code मिलता है।
  3. घर बैठे पैसे कमाने के लिए ये एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है।
  4. Shopsy से Customers काफी खुश रहते हैं क्योंकि इस एप्लीकेशन में डिलीवरी काफी फास्ट की जाती है।
  5. जैसा कि मैंने आपको बताया Shopsy आपको पैसे कमाने का मौका देता है, पर आपको ये बात जानकर बहुत हैरानी होगी कि इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप महीने के 20 से 30 हजार रुपए कमा सकते हैं।

Shopsy App से पैसे कैसे कमाएं ?

दोस्तों, इतनी देर में तो मैंने आपको बहुत बार बोल दिया कि आप Shopsy App से अच्छा खासा पैसा घर बैठे बैठे कमा सकते हैं। पर इतना कुछ पढ़ने के बाद जो सवाल आपके मन में चल रहा है, अब उसके बारे में बात करते हैं !

मतलब Shopsy App से पैसे कैसे कमाए ? चलिए इस बारे में जानते हैं। आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं Shopsy App का इस्तेमाल करके आप 2 तरीके से पैसे कमा सकते हैं –

  1. Reselling
  2. Refer & Earn

Reselling करके Shopsy App से पैसे कमाएं

Shopsy App को आप Reselling करने के लिए सबसे अच्छा एप्लीकेशन मान सकते हैं क्योंकि इस एप्लीकेशन में आपको काफी अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट मिलते हैं। ऐसे में अगर आप यहां से किसी को प्रोडक्ट खरीदने के लिए कहते भी हैं।‌ तो उन्हें प्रोडक्ट्स पसंद आएंगे!

Shopsy App में प्रोडक्ट बेचने के लिए आप अपने पसंद के प्रोडक्ट की लिंक को कॉपी करके उसे किसी भी सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर शेयर कर सकते हैं। जब लोग आपके द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदेंगे। तब आपको इसके बदले कमीशन दिया जाएगा।

वैसे मैं आपको एक जरूरी बात बता दूं, इस एप्लीकेशन में आपको अलग-अलग प्रोडक्ट पर अलग-अलग कमीशन दिए जाते है। आप अपनी मर्जी से किसी भी प्रोडक्ट की कैटेगरी को चुन सकते हैं। प्रोडक्ट चुनने के लिए मेरी सलाह बस यही रहेगी कि आपको कोई ऐसा प्रोडक्ट resell करने के लिए चुनना चाहिए।

जिसका डिमांड लोगों में बहुत हो और दूसरा जिसे बेचकर आपको कमीशन अच्छी मिले‌। इन दोनों बातों को ध्यान में रखकर आप जो प्रोडक्ट चुनेंगे आपको उससे काफी अच्छा पैसा कमाने को मिलेगा। अगर आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके ज्यादा प्रोडक्ट sale करते हैं, तो आपको ज्यादा कमीशन मिलेगा।

Refer & Earn करके Shopsy App से पैसे कमाएं

Shopsy App में आपको सिर्फ प्रोडक्ट शेयर करने के लिए पैसे नहीं दिए जाते हैं। बल्कि अगर आप इस एप्लीकेशन को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं। और उन्हें भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए कहते हैं। तब भी आपको उसके बदले काफी अच्छा कमीशन दिया जाता है।

जब आप Shopsy App को किसी के साथ शेयर करते हैं और वो आपके लिंक पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करता है या फिर लॉगइन के समय आपका Referal code डालता है। तो आपको और आपके दोस्त दोनों को ही 150 रुपए मिलेंगे। इस तरह आप Reselling करने के साथ-साथ App refer करके भी पैसे कमा सकते हैं।

Shopsy App पर आर्डर कैसे करें ?

जैसा कि मैंने आपको बताया Shopsy App पर आपको काफी अच्छे डिस्काउंट पर Products मिलते हैं। यहां आपको हर जरूरत का सामान बहुत ही सस्ते में मिल जाएगा। ऐसे में अगर आप Shopsy App  से कुछ ऑर्डर करना चाहते हैं।

लेकिन अगर आपको ऑर्डर करना नहीं आता है, तो आप नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करके बड़ी आसानी से अपना Product order कर सकते हैं –

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर Shopsy App ओपन करना होगा।
  2. एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आप थोड़ा प्रोडक्ट देख लीजिए।
  3. फिर आपको जो प्रोडक्ट अच्छा लगता है उसे ओपन कर लीजिए और उसकी रेटिंग वगैरा देखने के बाद नीचे दिखाई दे रहे Buy now के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  4. इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ये पेज ओपन हो जाएगा। यहां पर आपको प्रोडक्ट की कीमत और आपके घर का एड्रेस सब कुछ देखने को मिलेगा। तो आपको सब चीज चेक कर लेने के बाद नीचे दिए गए Continue के बटन पर क्लिक करना है।
  5. इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने payment का पेज ओपन हो जाएगा। इस पेज में आपको UPI से लेकर COD ( Cash On Delivery ) सब कुछ मिलेगा तो आपको जिस तरीके से पेमेंट करना है, आप उसका चुनाव कर लीजिए।
  6. इतना हो जाने के बाद आपको ऑर्डर कंफर्म करने के लिए स्क्रीन पर दिखाई दे रहे नंबर को टाइप करके कंफर्म करने के लिए बोला जाएगा, तो आप ऐसा ही कर दीजिए।
  7. कंफर्म हो जाने के बाद आपका ऑर्डर Place हो जाएगा।

तो इस तरीके से आप Shopsy App में बहुत ही आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं। Shopsy App में ऑर्डर करना बिल्कुल Flipkart में ऑर्डर करने जैसा है। अगर आप फ्लिपकार्ट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसका इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

Shopsy App पर ऑर्डर कैंसिल कैसे करें ?

आपको कोई प्रोडक्ट पसंद आ गया और आपने उसे आर्डर कर दिया। लेकिन आप किसी कारणवश उस प्रोडक्ट को खरीदना नहीं चाहते हैं या फिर आपको उसकी जरूरत खत्म हो गई हैं।

ऐसे में आप प्रोडक्ट कैंसिल करना चाहते हैं। पर Shopsy App में नया होने के वजह से अगर आपको आर्डर कैंसिल करने में कोई दिक्कत होती है तो आप नीचे दिए गए steps को कॉपी कर सकते हैं –

  1. ऑर्डर कैंसिल करने के लिए भी आपको सबसे पहले Shopsy App ओपन करना होगा।
  2. एप्लीकेशन ओपन हो जाने के बाद आपको वहां दिखाई दे रहे हैं अपने Profile के Icon पर क्लिक कर देना हैं।
  3. इसके बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जाएंगे यहां पर आपको Order के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  4. इस ऑप्शन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे, वैसे ही आपके सामने आपका ऑर्डर देखने को मिल जाएगा।
  5. आप जिस ऑर्डर को कैंसिल करना चाहते हैं आप उस पर क्लिक कीजिए। ‌
  6. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको Cancel का एक बटन देखने को मिलेगा। तो आप उस पर क्लिक कर देना है।
  7. उस ऑप्शन करके करने के बाद आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन होगा, यहां पर आपको Cancel order का एक बटन देखने को मिलेगा। आपको उस बटन पर क्लिक कर देना है।‌
  8. उस बटन पर क्लिक करने के बाद आप से ऑर्डर कैंसिल करने के लिए सवाल पूछा जाएगा। तो आपने जिस वजह से ऑर्डर कैंसिल किया है अगर वो कारण यहां पर दिया हुआ है, तो उसे सिलेक्ट कर लीजिए।
  9. और फिर आप उसके नीचे दिखाई दे रहे Comment में जाकर ऑर्डर कैंसिल करने का एक प्रोफेशनल कारण लिख दीजिए और कारण लिखने के बाद उसके नीचे दिखाई दे रहे Submit के बटन पर क्लिक कर देना हैं।
  10. इस बटन पर आप जैसे ही करेंगे वैसे ही आपका ऑर्डर कैंसिल हो जाएगा। और आपके सामने कुछ इस तरह का Notification आ जाएगा।
  11. आप चाहे तो Cancellation order status पर Click करके देख सकते हैं कि आपका प्रोडक्ट कैंसिल हुआ या नहीं।

तो इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके आप बड़ी आसानी से Shopsy App से प्रोडक्ट को कैंसिल कर सकते हैं।

Shopsy App पर प्रोडक्ट रिटर्न कैसे करें ?

मान लीजिए आप ने Shopsy App कोई प्रोडक्ट आर्डर किया है। और वो प्रोडक्ट आपके घर में आ भी गया है। लेकिन आप प्रोडक्ट से संतुष्ट नहीं है मतलब आपने जैसा सोचा था प्रोडक्ट वैसा नहीं आया है। तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, आप बहुत ही आसानी से प्रोडक्ट को Return कर सकते हैं।

  1. Shopsy App से प्रोडक्ट Return करने के लिए आपको सबसे पहले एप्लीकेशन ओपन करके My order पर जाना पड़ता है।
  2. वहां जाने के बाद आपको आपके द्वारा आर्डर किए गए सारे प्रोडक्ट देखने को मिलेंगे। अब आप को उनमें से जो प्रोडक्ट नहीं चाहिए आपको उस पर क्लिक कर देना हैं।
  3. इतना कर लेने के बाद आपके सामने वह प्रोडक्ट ओपन हो जाएगा। यहां पर आपको Return का एक बटन देखने को मिलेगा आप उस बटन पर क्लिक कर दीजिए। ‌
  4. उस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। इस पेज में भी आप से प्रोडक्ट रिटर्न करने का कारण पूछा जाएगा तो आपको कारण बता देना है और अगर आपका कारण अलग है तो आप कमेंट कर सकते हैं।
  5. इतना हो जाने के बाद आपको उसके नीचे दिखाई दे रहे, Submit के बटन पर क्लिक कर देना हैं।

इस बटन पर क्लिक कर देने के बाद आपको जो प्रोडक्ट है, वो आसानी से रिटर्न हो जाएगा डिलीवरी मैन एक-दो दिन के अंदर प्रोडक्ट लेने के लिए आ जाएगा। आपको उन्हें प्रोडक्ट दे देना है, प्रोडक्ट रिटर्न करने के 2 से 3 दिन के अंदर ही आपका रिफंड आ जाएगा।

Note – मैं इस एप्लीकेशन के बारे में आपको इतने अच्छे से इसलिए बता पा रहा हूं क्योंकि मैंने इस एप्लीकेशन को खुद इस्तेमाल किया है। सच कहूं तो पैसे बचाने के साथ-साथ पैसे कमाने के लिए ये एप्लीकेशन बहुत ही अच्छा है तो आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए।

FAQ

Shopsy App कब लांच हुआ था?

आए दिन आप, सारा अली खान को जिस एप्लीकेशन का प्रमोशन करते हुए देखते हैं वो 14 दिन 2021 को लांच की गई थी। ‌

Shopsy का मालिक कौन हैं ?

Shopsy का मालिक कोई और नहीं बल्कि हम सबका फेवरेट Flipkart है। अगर आप Shopsy से खरीदारी करेंगे तो उसके डिलीवरी Flipkart के तरफ से ही जाएगी। ‌

Shopsy App आपको कितना कमीशन मिलता है ?

Shopsy App में कमीशन की कोई fix नहीं होती है।‌

क्या आप Shopsy ऐप से पैसे कमा सकते हैं?

जी हां बिल्कुल, Shopsy से आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन से आप घर बैठे ही अच्छी कमाई कर सकते हैं।

फ्रेंड्स को Shopsy में रेफर करने पर आपको कितना मिल सकता है?

Shopsy को अगर आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं, तो आपको हर Refer पर 150 रुपए मिलेंगे।

Shopsy से हम कितना कमा सकते हैं?

Shopsy से आप की कमाई कितनी होगी, ये कोई नहीं बता सकता है क्योंकि इस एप्लीकेशन से पैसे कमाना पूरी तरह से आपके बिक्री पर निर्भर करता है।

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब आप जान गए होंगे कि Shopsy app se paise kaise kamaye ? इस आर्टिकल में मैंने आपको Shopsy App से पैसे कमाने के तरीके तो बताए ही हैं पर साथ ही मैंने आपको इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने का तरीका भी बताया है।

मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल में बताई गई बातें अगर आपको अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिए। पैसे कमाने से संबंधित आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहे।

Exit mobile version