AchhiBaatein.com

16 Super Motivational Songs Hindi ~ सर्वश्रेष्ठ  प्रेरक  गीत

16 most motivational Hindi songs, Inspirational Bollywood Songs with Hindi Lyrics, 16 सर्वश्रेष्ठ  प्रेरक  गीत

कहते हैं संगीत की कोई भाषा नहीं है और यह बाधाओं से परे है और इसका सीधा कनेक्शन दिल से होता है।

प्रेरणा ही सफलता की कुंजी है और यह हमारी कार्यक्षमता में उत्प्रेरक का कार्य करती हैं।

कई बार हम अवसाद में चले जाते हैं, मन वांछित सफलता प्राप्त नहीं होती तो निराश हो जाते हैं और कई बार ऐसा लगता हैं कि हम किसी लायक नहीं हैं, दुनिया ख़तम हो चुकी हैं हमारें लिए तो :-), तब बॉलीवुड के कुछ हिंदी प्रेरणादायी गाने सुनने मात्र से मन शांत हो जाता हैं  हमारें अन्दर एक आत्मविश्वास जाग उठता हैं और निराशा चली जाती हैं और हममे “कुछ देर” ही सही, यह विश्वास होने लगता हैं, कि कोई भी काम मुश्किल नहीं हैं, और अपने लिए भी अच्छा समय आएगा, हम भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं, यह बात हमें हमेशा याद रखनी चाहिए, इसलिए जब भी आपको निराशा हो आपकी इच्छा शक्ति को सुपर चार्ज (Super Charge) करने वाले ये गाने जरुर सुने।

1. ज़िन्दा हैं तो Zinda Hai Toh – Bhaag Milkha Bhaag (2013)


जिंदा, है तो, प्याला, पूरा भर ले
कंचा, फूटे, चूरा, कांच कर ले

जिंदगी का ये घड़ा ले, एक सांस में चढा ले
हिचकियों में, क्या हैं मरना, पूरा मर ले

“भाग मिल्खा भाग”, मेरी पसंदीदा फिल्म जिसके हर एक गाने प्रेरणादायी हैं, मिल्खा सिंह (भारत के अब तक के सफलतम धावक) यह फिल्म उनकी बायोपिक हैं, और यह गाना जिंदा, है तो हममें एक अलग ही जूनून पैदा करता हैं, आशा हैं आप भी इस गाने को पसंद करते होंगे।
गाना सुने : Zinda Hain Toh – Bhaag Milkha Bhaag
गाना पढ़े : Hindi Lyrics जिंदा, है तो, प्याला

2. बार बार हाँ, बोलो यार हाँ Baar Baar Haan – Lagaan (2001)


(बार बार हाँ, बोलो यार हाँ
अपनी जीत हो, उनकी हार हाँ)-2

A R Rahmaan द्वारा गाया हुआ यह गाना निराशा से उभरने और प्रगति पथ पर अग्रसर होने का सन्देश देता हैं
गाना सुने : Chale Chalo – Saavn.Com 
गाना पढ़े : Hindi Lyrics बार बार हाँ, बोलो यार हाँ

3. भाग मिल्खा, भाग मिल्खा Bhaag Milkha – Bhaag Milkha Bhaag (2013)


अरे संती मार रहा संसार, अब तू आने दे ललकार
तेरी तो बाहें पतवार, कदम हैं तेरे हाहाकार
तेरी नस-नस लोहतार, तू है आग मिल्खा
ओ, बस तू भाग मिल्खा

अब तू भाग मिल्खा, भाग मिल्खा एक अद्भुद और उर्जा वाला गाना हैं, जिससे सुनने मात्र से रगों में रक्त-संचार बढ़ जाता हैं और फरहान अख्तर के उच्चस्तरीय अभिनय, आपके भी पसंदीदा गाने में यह पक्का स्थान listed होगा
गाना सुने : Bhaag Milkha Bhaag – Saavn.Com 
गाना पढ़े : Hindi Lyrics भाग मिल्खा भाग मिल्खा

4. हाँ यही रस्ता है, तेरा Haan yehi rasta – Lakshya (2004)


(हाँ यही रस्ता है, तेरा, तूने अब जाना है
हाँ यही सपना है, तेरा, तूने पहचाना है)-2

लक्ष्य निर्धारित हो जाने पर केवल एक ही एक ही चीज दिमाग में होनी चाहिए कि उसे कैसे हासिल किया जाएँ, और यह गाना इस विषय में हमें प्रेरित करता हैं कि लक्ष्य को हर हाल में पाना हैं
गाना सुने : Haan yahi rasta hai – Saavn.Com 
गाना पढ़े : Hindi Lyrics हाँ यही रस्ता है, तेरा

5. आशाएँ खिले दिल की Aashayein – Iqbal (2005)


(आशाएं, आशाएं, आशाएं) – 2

कुछ पाने की हो आस आस, कोई अरमां हो जो ख़ास ख़ास
आशाएं, आशाएं, आशाएं
हर कोशिश में हो वार वार, करे दरियाओं को आर पार
आशाएं, आशाएं, आशाएं

कई बार व्यक्ति Goal प्राप्त करते करते या तो थक जाते हैं या फिर असफलता से निराश हो जाते हैं और हार मान लेते हैं, ऐसे समय में अगर कोई आशा दिखा दे, आस जगा दे, हिम्मत बंधा दे तो फिर सफलता को प्राप्त करने का जज्बा दोगुना हो जाता हैं।
गाना सुने : Aashayein – Saavn.Com 
गाना पढ़े : Hindi Lyrics आशाएँ खिले दिल की

6. ओ सिकंदर O Sikander – Corporate (2006)


(हो सिकंदर, सिकंदर, ओ सिकंदर
झांक ले -3 दिल के अन्दर) -2

कैलाश खेर द्वारा गया हुआ कोरपोरेट मूवी का यह गाना हमें यह बताता हैं कि हम सिकन्दर हैं और कभी हारेंगे नहीं, बस अपनी अन्दर की शक्ति को पहचानना हैं, आत्मविश्वास बढ़ाने वाला यह गाना मेरे प्रिय गानों में से एक हैं।
गाना सुने : O Sikandar – Saavn.Com 
गाना पढ़े : Hindi Lyrics ओ सिकंदर

7. रू-बा-रू रौशनी हैं Roobaroo – Rang De Basanti (2006)


ए साला
हो..अभी अभी हुआ यकीन, कि आग है मुझ मे कही,
हुई सुबह, मै चल गया,
सूरज को मै, निगल गया,
रू-बा-रू रौशनी हेय..2

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान द्वारा फिल्माया और ए आर रहमान द्वारा गया हुआ यह गाना, बस अपने आप को अपने आप की पहचान करवाता हैं, बहुत ही अच्छे बोल वाला यह गाना एक तरह से अपने आगे से अज्ञान रूपी धुँआ हटाने जैसा हैं।
गाना सुने : Rang De Basanti – Saavn.Com 
गाना पढ़े : Hindi Lyrics रू-बा-रू रौशनी हैं

8. टूटा टूटा एक परिंदा Toota toota ek – Waisa Bhi Hota Hai (2003)

टूटा टूटा एक परिंदा ऐसे टूटा, के फिर जुड़ ना पाया
लूटा लूटा किसने उसको ऐसे लूटा, के फिर उड़ ना पाया

कैलाश खेर की मधुर आवाज से सजा हुआ यह Motivational गाना असफलता से बिलकुल टूटे हुए मन तो जोड़ देने का काम करता हैं।
गाना सुने : Allah Ke Bande – Saavn.Com 
गाना पढ़े : Hindi Lyrics टूटा टूटा एक परिंदा ऐसे टूटा

9. आल इज़ वेल All Is Well – 3 Idiots (2009)


जब Life हो आउट ऑफ कंट्रोल, होठों को करके गोल
होठों को करके गोल, सीटी बजाके बोल – 2
आल इज़ वेल

मुझे नहीं लगता, कोई ऐसा भारतीय व्यक्ति होगा जिसने यह मूवी नहीं देखी होगी, बहुत ही शानदार मेसेज देने वाली मूवी “3 इडियट” का यह गाना अपने दिल को समझाने के लिए perfect हैं।
गाना सुने : Aal Izz Well – Saavn
गाना पढ़े : Hindi Lyrics आल इज़ वेल

10. हम हैं नये, अंदाज़ क्यों हो पुराना Koi Kahe – Dil Chahta Hai (2001)


कोई कहे, कहता रहे, कितना भी हमको दीवाना-2
हम लोगों की ठोकर में हैं ये ज़माना
जब साज़ हैं, आवाज़ हैं, फिर किस लिये हिचकिचाना-2
हो..गायेंगे हम अपने दिलों का तराना

जिंदादिली जब चाहे जितना चाहे और हाँ जिस उम्र में चाहो, आपको मिल सकती हैं बस आपको अपने आप को वैसा बनाना हैं, यह गाना सुनने के बाद freshness महसूस होती हैं और दिल नाचने लगता हैं
गाना सुने : Koi Kahe Kehta Rahe – Dil Chahta Hai
गाना पढ़े : Hindi Lyrics हम हैं नये, अंदाज़ क्यों हो पुराना

11. कुछ करिए Kuch Kariye – Chak De! India (2007)


(कुछ करिए – 2) नस नस मेरी खोले, हाय कुछ करिए-2
(कुछ करिए – 2) बस बस बड़ा बोले, अब कुछ करिए-2

हमारे अन्दर वो सब कुछ करने की काबिलियत हैं जो हम सोच सकते हैं बस हम उसको पहचान नहीं पातें, एक बात याद रखे आप जैसा सोचते हैं वैसा बन जाते हैं इसलिए अच्छा सोचे, साथ ही साथ एक अच्छा गुरु क्या कर सकता हैं वह इस फिल्म और इस गाने के माध्यम से आसानी से समझा जा सकता हैं
गाना सुने : Chak De India – Best Songs Of Sukhwinder Singh
गाना पढ़े : Hindi Lyrics कुछ करिए – 2, नस नस मेरी खोले, हाय कुछ करिए

12. ज़िन्दगी की यही रीत है Zindagi ki yahi – Mr. India (1986)


ज़िन्दगी की यही रीत है
हार के बाद ही जीत है – 2
थोड़े आँसू हैं, थोड़ी हँसी
आज ग़म है, तो कल है ख़ुशी
ज़िन्दगी की यही रीत है, हार के बाद ही जीत है

एक बार अकबर ने बीरबल से कहा “एक ऐसा वाक्य बताओ जो कि सुख में हमें यह अहसास दिलाएं कि यह कुछ समय के लिए ही हैं और दुःख में वो ही वाक्य हमें यह अहसास दिलवाएं कि परेशान न होएं”।

बीरबर ने जबाब दिया हुजुर वाक्य हैं “यह समय भी गुज़र जायेगा”, बस इसी बात को दिमाग में बैठना हैं कि दिन रात की भाति सुख दुःख भी आते जाते रहते हैं, इसलिए अपने आप को हमेशा खुश रखो।
गाना सुने : Zindagi Ki Yahi Reet Hai
गाना पढ़े : Hindi Lyrics ज़िन्दगी की यही रीत है

13. रुक जाना नही तू Ruk jana nahi – Imtihan (1974)


रुक जाना नहीं तू कहीं हार के
काँटों पे चल के मिलेंगे साये बहार के
ओ राही, ओ राही – 2

दुःख से असफलता से घबराकर रुकना नहीं हैं बल्कि यह जानकार की यह सफलता की प्रथम सीढ़ी हैं आगे बढ़ते जाना हैं यह गाना इस बात को बहुत सी सुन्दर ढंग से व्यक्त करता हैं।
गाना सुने : Ruk Jana Nahin
गाना पढ़े : Hindi Lyrics रुक जाना नही तू

14. मैं ज़िन्दगी का साथ निभाता Main zindagi ka – Hum Dono (1961)


मैं ज़िन्दगी का साथ निभाता चला गया
हर फ़िक्र को धुए में उडाता चला गया
हर फ़िक्र को धुए में उडा…

सुख और दुःख, उतार-चढाव तो जिंदगी का हिस्सा हैं, दुःख में दुखी नहीं होना हैं, क्योकि यह समय निकल जाएगा, बस आपको थोडा सा संयम रखना हैं और खुल कर जीना हैं, जीवन को जीने की प्रेरणा देता यह गाना आशा हैं आप भी काफी पसंद करते होंगे।
गाना सुने : Main zindagi ka sath nibhata chala gaya
गाना पढ़े : Hindi Lyrics मैं ज़िन्दगी का साथ निभाता

15. बम बम भोले Dekho Dekho Kya Woh – Taare Zameen Par (2007)


(बम बम बोले, मस्ती में डोले
बम बम बोले, मस्ती में तू डोल रे) -2

आप लाजबाब हैं आप बेमिसाल हैं जो आप हैं वह कोई और नहीं, आप सबसे अलग हैं आप को दुसरो की नक़ल करने की बिलकुल भी आवश्यता नहीं हैं, यह सब इस गाने में बहुत से सुन्दर तरीके से बताया गया हैं।
गाना सुने : Bum Bum Bole
गाना पढ़े : Hindi Lyrics बम बम बोले

16. दंगल, दंगल Dangal – Dangal (2016)

माँ के पेट से मरघट तक है तेरी कहानी पग पग प्यारे दंगल दंगल दंगल दंगल
सूरज तेरा चढ़ता ढलता गर्दिश में करते हैं तारे दंगल दंगल दंगल दंगल – 2

गीता और बबीता फोगाट के जीवन पर आधारित यह मूवी और यह गाना सुपरहिट हैं, लड़कियों के प्रति समाज, रूढि़वादी परंपराएं, एक व्यक्ति का सपना और जुनून, लड़के की चाह, अखाड़े और अखाड़े से बाहर के दांवपेंच, देश के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना, चैम्पियन बनने के लिए जरूरी अनुशासन और समर्पण जैसी तमाम बातें इस “दंगल” में सिमटी हुयी हैं।
गाना सुने : Dangal Dangal
गाना पढ़े :Hindi Lyrics दंगल दंगल

 

Exit mobile version