Site icon AchhiBaatein.com

अब्राहम लिंकन का प्रेरणादायी जीवन परिचय

Inspirational Success Story, Abraham Kincoln

Short motivational Hindi Story of Abraham Lincoln, Inspirational Success Story

दोस्तों हम में से कुछ लोग केवल एक या दो बार कठिनाईयों से या असफलताओं से ही टूट जाते हैं और हार मान लेते हैं 🙂 अब नहीं हो पायेगा। अब सोचो एक ऐसे व्यक्ति जिसने एक नहीं, दो नहीं, बल्कि हजारों बार असफलताओं का स्वाद चखा हो, उस पर क्या बीती होगी, अब ये सोच कर, एक बात तो जरुर अच्छी लगी होगी आपको कि उसने हजारो बार असफलता प्राप्त करी हैं मतलब कि उसने एक असफलता के बाद हार नहीं मानी और फिर दोबारा से कोशिश करी और फिर कोशिश करी और करता ही गया जब तक की सफलता प्राप्त नहीं हो गई।

क्या आप जानते हो उस महान व्यक्ति को

जिसने 21वें वर्ष में वार्ड मेम्बर election लड़ा और हार गया,

22वें वर्ष में शादी की पर असफल रहा,

24वें वर्ष में business करना चाहा फिर नाकामयाब रहा,

27वें वर्ष में पत्नी ने तलाक दे दिया,

32वें वर्ष में सांसद के लिए खड़ा हुआ, हार गया,

37वें वर्ष में  कांग्रेस की सीनेट के लिए खड़ा हुआ, हार गया,

42वें वर्ष में पुनः सांसद पद के लिए खड़ा हुआ फिर हार गया,

47वें वर्ष में उप राष्ट्रपति पद के लिए खड़ा हुआ पर फिर same result रहा,

लेकिन वही व्यक्ति 51 वर्ष की उम्र में अमेरिका का राष्ट्रपति बना,

I think आपने नाम तो सुना ही होगा अब्राहम लिंकन!!

याद रखो, दुनियां तुम्हे उस वक्त तक नहीं हरा सकती जब तक तुम खुद से ना हार जाओ

हिम्मत मत हारो, नए सिरे से फिर शरू करो, कामयाबी जरुर मिलेगी

दोस्तों हम एक छोटी सी प्रॉब्लम आते ही अपना रास्ता मोड़ लेते है इतना घबरा जाते है कि जीवन भर वो risk उठाने से डरते है, क्या अब्राहम लिंकन एक हमारे जैसे ही व्यक्ति नहीं था, कोशिश करते रहो फिर भी सफलता नहीं मिले तो निराश मत होओ और दोबारा से दोगुनी मेहनत से लग जाओ एक दिन सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी।

दोस्तों, ये अब्राहम लिंकन की Inspirational Success Story आपको कैसे लगी, इस बारे में हमे अपने विचार नीचे comments के माध्यम से अवश्य दे। हमारी पोस्ट को E-mail से पाने के लिए आप हमारा फ्री ई-मेल सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकते है ।

यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational or motivational story, best quotes of famous personalities या कोई अच्छी जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया mahesh.achhibaatein@gmail.com हमे E-mail करें पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ AchhiBaatein.com पर PUBLISH करेंगे।

अन्य Inspirational विचारो वाली Stories, POST भी पढ़े।

Exit mobile version