Site icon AchhiBaatein.com

छोटे छोटे लम्हों में खुशियां बड़ी बड़ी है ~ Lamhe Hindi Poem, Kavita

यह सत्य हैं कि अपने जीवन में हर कोई खुश रहना चाहता हैं, खुशियों की तलाश में रहता हैं लेकिन जब यह छोटे-छोटे पलो में हमारें जीवन में आती हैं तो हम ही उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं।

यह भी हम सभी जानते हैं कि इच्छाओं का कोई अंत नहीं, ज़िन्दगी खत्म हो जाती हैं लेकिन इच्छाएं नहीं। हमें जितना मिलता है उसमें हम खुश न होकर, जो चीज हमारे पास नहीं है उसे पाने के लिए हम दिन-रात लगे रहते हैं और ऐसे करते-करते न जानें हम कितने छोटे-छोटे लम्हों और खुशियों को Celebrate करना भूल जाते हैं उन खुशियों की अनदेखी कर देते हैं जो जिंदगी की खूबसूरती को बनाए रखती हैं और हमें तरो-ताज़ा रखती हैं।

राजकुमार जी ने एक बहुत ही सुन्दर कविता हमें भेजी हैं जोकि बहुत ही प्रेरणादायी हैं।

बड़ी खुशी की चाहत में छोटी-छोटी खुशियों को कुर्बान मत करों, बल्कि उनमें जियों, क्योकि इससे ही हमें खुश रहने की आदत पड़ सकती हैं और हंसमुख व्यक्ति किसे अच्छा नहीं लगता?

Hindi Poem By RajKumar Yadav

छोटे छोटे लम्हों में खुशियां बड़ी बड़ी है,

तुम अपनी भी जेबें भर लो, मेरी टोकरी खुशियों से भरी पड़ी है।

कल की तुझ को न मुझको खबर है,
बीता हुआ कल न आने वाला मगर है,
बेवजह हम क्यों झगड़े
ऐसे क्यों एक दूजे से लड़े
सुधारो इसे तेरी जिंदगी नकचढ़ी है,

छोटे छोटे लम्हों में खुशियां बड़ी बड़ी है,
तुम अपनी भी जेबें भर लो, मेरी टोकरी खुशियों से भरी पड़ी है।

न ये दिन होंगे और न ये रात होगी
न तुम होगी, न तुम से कोई बात होगी।
आज तो खुल के जी लो,
खुश हो-हो के हम से मिलो
बन जाएगी बात इसमें थोड़ी गड़बड़ी है

छोटे छोटे लम्हों में खुशियां बड़ी बड़ी है,
तुम अपनी भी जेबें भर लो, मेरी टोकरी खुशियों से भरी पड़ी है।

मैं बैठूं चबूतरे पे, तुम बैठना सीढ़ियों पे
मैं आऊँ तेरे गलियों में, तुम ठहरना छतों पे
दूर से आते ही हाय करूं
और जाते जाते बाय करूं
ना तुमको कोई जल्दी, ना मुझे हड़बड़ी है
छोटे छोटे लम्हों में खुशियां बड़ी बड़ी है,
तुम अपनी भी जेबें भर लो, मेरी टोकरी खुशियों से भरी पड़ी है।

– राज यादव ( Raj Yadav )

हम आभारी हैं “राजकुमार यादव” जी के जिन्होंने इतनी सुन्दर रचना (Hindi Poem) AchhiBaatein.Com में PUBLISH करवाने के लिए भेजी, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, AchhBaatein.Com टीम आशा करती हैं की आप भविष्य में प्रगति के पथ पर अग्रसर हो और खूब सफलता प्राप्त करों।

दोस्तों, अगर आप भी अगर कविता, शायरी, Article इत्यादि लिखने में सक्षम हैं या फिर आपके पास Hindi में कोई Inspirational or motivational story, Success Stories, Amazing Facts या कोई अच्छी जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं, तो हमें अपनी रचनाएँ mahesh.achhibaatein@gmail.com पर भेजें। हाँ लेकिन याद रखे, आपकी रचनाएँ मौलिक और अप्रकाशित होनी चाहिए। अपनी रचनाएँ हिन्दी में टाइप करके भेजिए, पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ AchhiBaatein.com पर PUBLISH करेंगे।

 

Exit mobile version