Site icon AchhiBaatein.com

Scientific Instruments वैज्ञानिक यंत्र एवं उपयोग

General Knowledge Scientific Instruments, Science Equipment in Hindi, सामान्य जानकारी

Working of Scientific Instruments वैज्ञानिक यन्त्र, Science & Technology Instruments, Equipment GK in Hindi

अल्टीमीटर(Altimeter) इस यन्त्र के द्वारा समुंद्र तल से विमानों की ऊंचाई नापी जाती हैं।

अमीटर(Ammeter) से द्वारा विधुत धारा का मापन करते हैं।

एनिमोमीटर(Anemometer) इस यन्त्र के द्वारा वायु की दिशा और गति ज्ञात की जा सकती हैं।

ऑडियोमीटर(Audiometer) ध्वनि की तीव्रता नापने का यन्त्र।

ऑडियोफ़ोन(Audio phone) बहरे लोगों द्वारा सुनने के लिए प्रयोग किया जाने वाला यन्त्र।

बैरोग्राफ(Barograph) यह यन्त्र वायुमंडलीय दाब को मापता हैं और इसे ग्राफ पर अंकित करता हैं।

बैरोमीटर(Barometer) वायु के दाब को मापने का यन्त्र।

कैलीपर्स(Calipers) इसके द्वारा वस्तुओं का आतंरिक व्यास,बाह्य व्यास व उनकी गहराई मापी जाती हैं।

कैलोरीमीटर(Calorimeter) इसके द्वारा ऊष्मा की मात्रा को कैलोरी में मापा जाता हैं।

कारबुरेटर(Carburettor) इसके द्वारा इंजन में हवा को पट्रोल वाष्प के साथ आवेशित किया जाता हैं।

कार्डियोग्राम(Cardiogram) इसका उपयोग चिकित्सा जगत में हृदय की धडकनों को चित्रित करने में किया जाता हैं।

क्रोनोमीटर(Chronometer) इसका प्रयोग पानी के जहाजो में सही समय ज्ञात करने में किया जाता हैं।

सिनेमाटोग्राफ(Cinematograph) इस यन्त्र के द्वारा फोटोग्राफ को स्क्रीन पर बड़ा करके दिखलाया जाता हैं।

कम्यूटेटर(Commutator) छल्ला जो कि DC dynamo का मुख्य भाग होता हैं।

कम्पास(Compass needle) सुई यह एक चुम्बकीय सुई होती हैं जो सैदव उत्तर दक्षिण दिशा की और संकेत करती हैं।

क्रेस्कोग्राफ(Cresco graph) इस यन्त्र के द्वारा पौधों की वृद्धि मापी जाती हैं।

डाईनमो(Dynamo) इन यन्त्र के द्वारा यांत्रिक उर्जा को विधुत उर्जा में बदला जाता हैं।

इलेक्ट्रोइनसिलोग्राफ(Electroencelograph) यह यन्त्र मस्तिष्क विभव (electric potential) नापने के काम आता हैं।

इपिदियोस्कोप(Epidiascope) इसके द्वारा परदे पर slides को प्रदर्शित किया जाता हैं सिनेमा आदि विज्ञापनो के लिए इसका प्रयोग किया जाता हैं।

इयुदियोमीटर(Eudiometer) गैसों के बीच रासायनिक अभिक्रिया में होने वाले आयतन परिवर्तन को मापने के लिए यन्त्र।

फैदोमीटर(Fathometer) महासागर की गहराई को मापने के लिए यन्त्र।

गल्वानोमीटर(Galvanometer) छोटे विभव वाले विधुत धारा को मापने के लिए यन्त्र।

गीगर-मुलर(Gieger Muller Counter) काउंटर इसके द्वारा रेडियोधर्मी पदार्थो से निकले विकिरणों की उपस्थिति ज्ञान की जाती हैं।

ग्रेविमीटर(Gravimeter) इस यन्त्र के द्वारा समुन्द्रो में तेल कुवों का पता लगाने के लिए किया जाता हैं।

हाइड्रोमीटर(Hydrometer) इसके द्वारा द्रवों के आपेक्षित घनत्व को ज्ञात किया जाता हैं।

हाइड्रोफ़ोन(Hydrophone)  इस यन्त्र के द्वारा पानी के अन्दर ध्वनि को रिकॉर्ड किया जाता हैं।

हायिग्रोमीटर(Hygrometer) इस यन्त्र के द्वारा वायु में जल वाष्प आद्रता की मात्र को ज्ञान किया जाता हैं।

काईमोग्राफ(Kymograph) ब्लडप्रेशर हर्द्य-स्पंदन और फेफड़ो के अध्यन के लिए ग्राफ तैयार करने वाला यन्त्र।

लैक्टोमीटर(Lactometer) दूध की शुद्धता को मापने का यन्त्र।

मनोमीटर(Manometer) गैस के दाब को निर्धारित करने वाले यन्त्र।

माइक्रोमीटर(Micrometer) ध्वनि को परावर्तित करने वाला यन्त्र।

माइक्रोटोम(Microtome) इनकी सहायता से वस्तुओ को पतले – पतले भागो में काटा जाता हैं।

ओडोमीटर(Odometer) इस यन्त्र के द्वारा वाहनों के पहियो द्वारा तय की गई दुरी को नापा जाता हैं।

फोनोग्राफ(Phonograph) ध्वनि को पुनरुत्पादन के लिए यन्त्र।

फोटोमीटर(Photometer) इस यन्त्र के द्वारा प्रकाश की चमक-शक्ति ज्ञात की जाती हैं।

पिपेट(Pipette) यह एक कांच की पतली नली होती हैं जिसकी सहायता से द्रव का निश्चित आयतन नापा जाता हैं।

डिक्टाफोन(Dictaphone) इस यन्त्र के द्वारा ध्वनि को रिकॉर्ड किया जाता हैं व पुन: सुनाया जाता हैं।

साईंक्रोमीटर(Psychrometer) वातावरण की आद्रता मापने का यन्त्र।

पाइरोमीटर(Pyrometer) इस यन्त्र की सहायता से अत्याधिक उच्च-ताप जैसे सूर्य आदि के ताप को नापा जाता हैं।

वर्षा मापी(Rain Gauge) इसके द्वारा किसी स्थान पर हुई वर्षा को माप लिया जाता हैं।

रेडियोमीटर(Radiometer) विकिरण उर्जा के उत्सर्जन को मापने का यन्त्र।

रेफ्राक्टोमीटर(Refractometer) अपवर्तनांक को मापने का यन्त्र।

सैक्रिमीटर(Saccharimeter) इस यन्त्र के द्वारा किसी विलयन में शर्करा की मात्रा की जाँच की जाती हैं।

सिसमोमीटर(Seismometer) इस यन्त्र के द्वारा भूकम्प तरंगो की तीव्रता मापी जाती हैं।

स्टीरियोस्कोप(Stereoscope) इसके द्वारा द्वीविम 2 dimension तस्वीर ली जाती हैं।

स्त्रोबोस्कोपे(Stroboscope) यह यन्त्र आवर्ती गति करती हुई वस्तुओं की गति मापने के काम आता हैं।

थियोडोलाइट(Theodolite) इस यन्त्र का प्रयोग उध्रव व क्षितीज कोनो के मापने में किया जाता हैं।

टेलीमीटर(Telemeter) यह यन्त्र दूर स्थानों पर होने वाली भोतिक घटनाओं को मापता हैं।

विस्कोमीटर(Viscometer) इस यन्त्र के द्वारा द्रवों की श्यानता की माप की जाती हैं।

वेन्चुरीमीटर(Venturimeter) इस यन्त्र के द्वारा द्रवों के प्रवाह की गति ज्ञात की जाती हैं।

टेकोमीटर(Tachometer) विमानों और motor-boats की गति मापने का यन्त्र।

मैग्नोत्रोन(Magnotron) यह एक विशेष प्रकार की tube होती हैं जो छोटी-छोटी तरंग दैधर्य उत्पन्न करती हैं जिनको राडार द्वारा बाहर भेजा जाता हैं।

स्फेरोमीटर(Spherometer) इस यन्त्र के द्वारा धरातल की वक्रता मापी जाती हैं।

वाट मीटर(Watt meter) इस यन्त्र के द्वारा विधुत शक्ति को मापा जाता हैं।

जिन्कोग्राफ (Zincograph) जस्ता पर मुद्रण करने वाला उपकरण।

टरबाइन (Turbine) वह यंत्र जिसके द्वारा किसी बहते हुए द्रव (जैसे हवा, पानी) की गतिज ऊर्जा का घूर्णन ऊर्जा में परिवर्तित करके यांत्रिक कार्य प्राप्त किया जाता है।

अन्य General Knowledge, GK एवम अन्य सामान्य जानकारी वाली POST भी पढ़े

—————–

Note: Friends, सावधानी बरतने के बावजूद यदि ऊपर दिए गए किसी भी वाक्य में यदि आपको कोई त्रुटि मिले तो कृपया क्षमा करें और comments के माध्यम से अवगत कराएं।

निवेदन: कृपया comments के माध्यम से यह बताएं कि वैज्ञानिक यन्त्र (Scientific Instruments) की जानकारी आपको कैसी लगी, अगर आपको यह पसंद आए तो दोस्तों के साथ (Facebook, Twitter, WhatsApp) share जरुर करें।

Save

Save

Exit mobile version