Site icon AchhiBaatein.com

आत्मविश्वास बढाएं – दिमाग को पूरी तरह से आज़ाद करने के उपाय

Follow some steps to keep your mind cool and sharp if you feel yourself lost and totally confused (in Hindi)

दिमाग को पूरी तरह से आज़ाद करने के कुछ सरल और आसान उपाय

दिमाग, हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं, जोकि हमारें पुरे शरीर पर नियंत्रण रखता हैं, कई बार ऐसा फंस जाता हैं कि हम लोग इतने गलत निर्णय ले लेते हैं, कि हम को खुद को यकीं नहीं होता कि ये हमारा फैसला था।

यह तो हम सब जानते ही हैं कि अच्छे दिमाग वाला व्यक्ति अच्छा बोल सकता है, अपनी बातों से दूसरों को प्रभावित कर सकता है, नींद और तनाव को झेल सकता है, गुस्सा कम आता है, नौकरी में अच्छा करके अव्वल रह सकता है, पढाई और ज्ञान ज्यादा पा सकता है। इसलिए दिमाग को Cool रखना बेहद जरुरी हैं।

कई बार हम लोग खुद को कहीं फसा हुआ (lost and confused) महसुस करते हैं, यहाँ तक विचार और सोच भी एक जगह फंस कर रह जाती हैं। ऐसे में खुद को आज़ाद करने के लिए (mind को cool रखने के लिए) कुछ बातों का ध्यान रखिए।

निवेदन: कृपया comments के माध्यम से यह बताएं कि यह पोस्ट Keep your mind fresh and cool (दिमाग को पूरी तरह से आज़ाद करने के कुछ उपाय) आपको कैसा लगी अगर आपको यह पसंद आए तो दोस्तों के साथ (Facebook, Twitter, Whatsapp) share साझा जरुर करें।

अन्य प्रेरणादायी विचारो वाली POST भी पढ़े।

Save

Exit mobile version